बिलोदा के राधेश्याम सुथार प्रति वर्ष देवदा विद्यालय को देंगे 365 रुपये, स्कूल की एक दिन एक रुपया दान योजना के आजीवन सदस्य बनने पर भामाशाह का किया सम्मान....
सामाजिक

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : May 14, 2025 04:55 PM

बड़ीसादड़ी। उपखंड के देवदा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब पच्चीस वर्ष पूर्व अध्ययन कर चुके बिलोदा निवासी राधेश्याम सुथार देवदा गांव में बुधवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में आये थे। राधेश्याम के मित्र देवदा निवासी किशन सुथार के आग्रह पर अपने पुराना स्कूल देखने व गुरुजनों से मिलने के लिए स्कूल में आए। जैसे ही पूर्व विद्यार्थी राधेश्याम सुथार ने स्कूल में प्रवेश किया तो उसने देखा कि पच्चीस वर्ष पूर्व मात्र तीन कमरों में चलने वाला स्कूल आज भौतिक रुप से बहुत कुछ बदल चुका है। स्कूल के विकास व सुविधाओं को देख कर गुजरात में व्यवसाय कर रहे राधेश्याम सुथार अचंभित रह गये। पूर्व विद्यार्थी का विद्यालय में आने पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं ने स्वागत किया। संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन व शारीरिक शिक्षक जगदीश शर्मा ने विद्यालय विकास में अहम भूमिका निभाने वाली एक दिन 1 रुपया दान योजना के बारे में बताया तो पूर्व विद्यार्थी व भामाशाह सुथार ने उसी समय 365 रुपये देते हुए विद्यालय की इस योजना की आजीवन सदस्यता ग्रहण कर ली। इस पर भामाशाह राधेश्याम सुथार को विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बता दें इस विद्यालय में गांव का प्रत्येक परिवार स्कूल विकास के लिए एक रुपया रोज दान निकालता है। एक दिन 1 रुपया दान योजना से पूरा गांव जुड़ा हुआ है। इसके अलावा भी कई समाजसेवी भी इस योजना से जुड़ कर स्कूल को सहयोग करते हैं। मूलतः बांसी के निवासी व दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट का कार्य करने वाले गोपाल लाल बसेर को हाल ही में इस योजना से जुड़ने के लिए निवेदन किया गया था, जिस पर सीए बसेर ने स्कूल को 1000 रुपये प्रति माह आजीवन देने की घोषणा कर दी। यही नहीं भामाशाह गोपाल लाल बसेर नियमित रुप से हर महीने विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में 1000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहे हैं। इससे पूर्व सुबह स्कूल के नजदीक भेरुबावजी के मन्दिर में प्रसादी कार्यक्रम भादसोड़ा गांव के मोहनलाल सुथार एवं उनके रिश्तेदार आए। स्कूल की सघन हरियाली व सुन्दर दरवाजा देख कर करीब पच्चीस लोग स्कूल देखने अंदर आए। मोहनलाल सुथार ने संस्था प्रधान के चरण छूकर कहा कि मैंने मेरे जीवन में ऐसा सरकारी स्कूल कभी नहीं देखा। धन्य है यहां के गांव वाले जिन्होंने इतना त्याग कर स्कूल को सर्व सुविधा युक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई। भादसोड़ा निवासी भामाशाह मोहनलाल सुथार व बंशीलाल सुथार ने भी 365 रुपए विद्यालय में दे कर एक दिन 1 रुपया दान योजना में एक वर्ष की राशि जमा करा कर सदस्यता ग्रहण की। स्कूल का सुंदर विकास करने के लिए अनुश्या सुथार व जुली सुथार ने सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं व ग्रामीणों की भी भरपूर सराहना की। स्कूल देख कर खुशी के मारे मांगी बाई जाट तो स्कूल परिसर में थिरकने लगी। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष उदय लाल सुथार, संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन, भेरूलाल सुथार, शिक्षक कमलेश कुमार वैष्णव, पूरणदास वैष्णव, रामलक्ष्मण नागर, जगदीश चंद्र सुथार, प्यारेलाल मीना, शिक्षिका रेखा पोखरना, रुचि दवे, प्रितिका टेलर व शारीरिक शिक्षक जगदीश शर्मा मौजूद थे।