तीसरा उर्स ए क़ादरी मनाया गया, धर्म गुरुओं ने दिया अमन का पैगाम, मुस्लिम धर्म गुरु सैयद मोहम्मद आक़िल साहब की तीसरी बरसी पर उमड़ा जनसैलाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों से मुरीदों ने की शिरकत
सामाजिक

हबीब राही जावद
Updated : May 20, 2025 12:35 PM

जावद। आबरुए अहले सुन्नत गुले गुलज़ारे कादरियत शैखे आज़म मेवाड़ पीर ए तरीकत रहबर ए राहे शरीयत हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज सैयद मोहम्मद आकिल अख्तरुल क़ादरी साहब रहमतुल्लाह अलैय का तीसरा उर्स हुसैनी मस्जिद आस्ताना ए कादरिया औलिया ख़ानक़ाह ए क़ादरीया जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश मे मनाया गया। उर्स कमेटी के अध्यक्ष शाकिर हुसैन ने बताया की 19 मई को कपासन से झंडे का जलसा निकाला गया जो कपासन, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा होते हुए जावद पहुंचा जहां शाम 5 बजे बाद नमाज असर अलम शरीफ पेश किया। जिसमें जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आदिल रजा, हाफिज सैयद नईम इक़बाल, डॉ. सैयद रिजवान रजा, सैयद इमरान रजा, उस्मान भाई बोदीयाना, रफीक भाटी, सैयद रोशन अली कपासन, आशिक पोड़, खालिद, शारूख नावेद पोड़, जावेद पोड़, अब्दुल हक, मोहमद हनीफ , रफीक भाटी, क़ादरी ग्रुप जावद, दीवाना ग्रुप ने शिरकत की।
महफ़िल मिलाद ने समा बाँधा, तकरीर में दी हिदायत - रात को महफ़िल ए मिलाद का आयोजन किया गया जिसमें शुरुआत मिलाद पार्टी जावद मिलाद पार्टी कपासन, मिलाद पार्टी तुर्किया द्वारा को गई। कामिल रजा उदयपुर, हाफिज फारुख निजामी, जुनेद अत्तारी निम्बाहेड़ा, हाफिज समीर ने कलाम पेश किए। हामिद साहब बोतलगंज, मोईन रजा मनासा ने सैयद आकिल साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला
मध्य रात्रि हुई ग़ुस्ल की रस्म - सैयद नईम इक़बाल ने बताया की ग़ुस्ल शरीफ की रस्म रात 3.30 बजे नईम इक़बाल कोटा, सैयद अख्तर अली बुखारी मेम्बर दरगाह शरीफ कपासन, असलम शेख मेम्बर दरगाह शरीफ कपासन ने अदा करवाई।
फातिहा ख़्वानी कुरआन ख़्वानी की गई - 30 मई सुबह 7 बजे हुसैनी मस्जिद नीमच दरवाजा मे कुरआन ख़्वानी की गई जिसमें हाफिज आसिफ, हाफिज फरीद, हाफ़िज़ उसमान, हाफिज समीर, हाफिज ओहद, आदि मुरीदीन ने शिरकत की।
कुल की रस्म अदा की गई माँगी मुल्क मे अमन चैन की दुआ - शहर काजी सैयद आदिल रजा ने बताया की कुल की फातिहा का आयोजन सुबह 10 बजे किया गया जिसमे मुल्क मे अमन चैन की दुआ की गई। मौलाना सईद अंसारी नायाब शहर काजी कपासन, खानकाह ए महमूद चिश्ती के सज्जादानशीन सूफी आजाद चिश्ती, सहित जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात सहित मुरीदो ने की शिरकत। शहर काजी कपासन की तरफ से शहर काजी जावद सैयद आदिल रजा की दस्तारबंदी की गई। उर्स कमेटी अध्यक्ष शाकिर हुसैन एवं उर्स कमेटी व्यवस्थापक मुबारिक मोमिन का आस्ताना ए कादरिया फाउंडेशन की तरफ उर्स पूर्ण होने पर से साफा बांध कर स्वागत किया गया
प्रशासन मुश्तेद थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा - डॉ.सैयद रिजवान रजा ने बताया कि उर्स ए क़ादरी पर कानून व्यवस्था जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा एवं उनकी टीम ने संभाली। डॉ. रिजवान ने पुलिस प्रशासन जावद, नगर पालिका जावद सहित सभी सहयोगीयो का आभार व्यक्त किया। जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही ने दी।
महफ़िल मिलाद ने समा बाँधा, तकरीर में दी हिदायत - रात को महफ़िल ए मिलाद का आयोजन किया गया जिसमें शुरुआत मिलाद पार्टी जावद मिलाद पार्टी कपासन, मिलाद पार्टी तुर्किया द्वारा को गई। कामिल रजा उदयपुर, हाफिज फारुख निजामी, जुनेद अत्तारी निम्बाहेड़ा, हाफिज समीर ने कलाम पेश किए। हामिद साहब बोतलगंज, मोईन रजा मनासा ने सैयद आकिल साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला
मध्य रात्रि हुई ग़ुस्ल की रस्म - सैयद नईम इक़बाल ने बताया की ग़ुस्ल शरीफ की रस्म रात 3.30 बजे नईम इक़बाल कोटा, सैयद अख्तर अली बुखारी मेम्बर दरगाह शरीफ कपासन, असलम शेख मेम्बर दरगाह शरीफ कपासन ने अदा करवाई।
फातिहा ख़्वानी कुरआन ख़्वानी की गई - 30 मई सुबह 7 बजे हुसैनी मस्जिद नीमच दरवाजा मे कुरआन ख़्वानी की गई जिसमें हाफिज आसिफ, हाफिज फरीद, हाफ़िज़ उसमान, हाफिज समीर, हाफिज ओहद, आदि मुरीदीन ने शिरकत की।
कुल की रस्म अदा की गई माँगी मुल्क मे अमन चैन की दुआ - शहर काजी सैयद आदिल रजा ने बताया की कुल की फातिहा का आयोजन सुबह 10 बजे किया गया जिसमे मुल्क मे अमन चैन की दुआ की गई। मौलाना सईद अंसारी नायाब शहर काजी कपासन, खानकाह ए महमूद चिश्ती के सज्जादानशीन सूफी आजाद चिश्ती, सहित जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात सहित मुरीदो ने की शिरकत। शहर काजी कपासन की तरफ से शहर काजी जावद सैयद आदिल रजा की दस्तारबंदी की गई। उर्स कमेटी अध्यक्ष शाकिर हुसैन एवं उर्स कमेटी व्यवस्थापक मुबारिक मोमिन का आस्ताना ए कादरिया फाउंडेशन की तरफ उर्स पूर्ण होने पर से साफा बांध कर स्वागत किया गया
प्रशासन मुश्तेद थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा - डॉ.सैयद रिजवान रजा ने बताया कि उर्स ए क़ादरी पर कानून व्यवस्था जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा एवं उनकी टीम ने संभाली। डॉ. रिजवान ने पुलिस प्रशासन जावद, नगर पालिका जावद सहित सभी सहयोगीयो का आभार व्यक्त किया। जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही ने दी।