दो महीने से परेशान वार्ड वासियो की समस्या का उपाध्यक्ष ने किया समाधान....
सामाजिक

बबलु माली
Updated : May 20, 2025 04:32 PM

सरवानिया महाराज :- शहर के वार्ड नंबर 14 जो कि अध्यक्ष का वार्ड है जहां पिछले दो महीने से साफ सफाई व नालियां जाम को लेकर लोग काफी परेशान थे। जिसको लेकर कहि बार वाट्सप ग्रुप के माध्यम से व मौखिक जानकारी देकर परेशानी का निराकरण करने की कहा लेकिन लंबे समय बाद भी समस्या का निराकरण नही हो सका। जिसके बाद नगर परिषद में स्थाई सीएमओ अब्दुल रउफ खान के चार्ज लेते ही शहर में साफ सफाई अभियान शुरू किया गया। ओर वार्ड नंबर 14 में मिडिल स्कूल से प्राचीन मुक्तिधाम तक साफ सफाई की गए। लेकिन वार्ड में जावी रोड वाले रास्ते पर साफ सफाई नही की गई थी। जिसको लेकर वाट्सप ग्रुपों में वार्ड पार्षद व अध्यक्ष के प्रति विरोध किया जा रहा था। लेकिन जब यह मामला उपाध्यक्ष रामलाल राठौर के संज्ञान में आया तो तत्काल उपाध्यक्ष ने समय निकालकर वार्ड नवंबर 14 में निरीक्षण किया व नगर परिषद सफाई कर्मियों के साथ खड़े रहकर जाम पड़ी नालियों को चालू करवाया ओर वार्ड की साफ सफाई करवाकर वार्ड वासियो की समस्याओं का समाधान किया गया।