वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद...
अपराध

सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : May 20, 2025 06:34 PM

चित्तौड़गढ़ :- कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 13 अप्रेल को निम्बाहेड़ा कस्बे से राजकुमार डूंगरवाल की इलेक्ट्रिक स्कूटी अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट अश्विन कुमार जैन ने थाने पर दी, जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई देवेन्द्र सिंह के जिम्मे किया गया। शीघ्र घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कानि. धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, मुखराम, विजय सिह द्वारा नाकाबंदी करते हुए आरोपी सुरज लौहार पुत्र उमेश लौहार उम्र 20 साल निवासी सपना होटल के पीछे निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितौडगढ व अमान पुत्र फारूक मेव उम्र 19 साल निवासी पुरानी ईदगाह के पास नूर महल रोड निम्बाहेडा हाल वाम नगर निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितौडगढ के कब्जे से चोरी गई इलेक्ट्रीक स्कुटी मिली, जिसे जब्त कर दोनों आरोपियों सुरज लौहार व अमान मेंव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से थाना सर्कल से चोरी हुए अन्य प्रकरणो के माल के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।