दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर करवाया सुधार कार्य...
प्रशासनिक

जुगल राठौर नीमच
Updated : May 20, 2025 07:23 PM

रतलाम :- दिनांक 19.05.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) के दिशा निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय व सैलाना SDOP श्रीमती नीलम बघेल व सैलाना थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिह गडरिया एवं MPRDC टीम द्वारा संयुक्त रूप से विगत माह मे स्टेट हाईवे NH.39 पर 04 पाईन्ट पर सुधार हेतु कार्य किया गया 1.सैलाना धामनोद चौराहा, 2.शासकीय होस्टल के सामने सैलाना रोड, 3.सैलाना सरवन जोईनींग रोड, 4.घाट सेक्शन आम्बाकुण्डी व अन्य पाईन्ट पर हो रही दुर्घटनाओ को दृष्टीगत रखते हुए पुरी टीम द्वारा दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं घाट से उतर कर बाँसवाड़ा जाने वाली रोड़ पर बन रहे कर्व/अँधे मोड़ पर दुर्घटना को रोकने हेतु कमेटी द्वारा परिशोधन कार्य प्रस्तावीत किये गये जिनमे रम्बल स्ट्रीप,रोड़ मार्किंग, यातायात संकेतक चिन्ह, केट आई, रोशनी की उपलब्धता, मिडीयन क्रेस बैरियर/रेलिंग आदि पर कंपनी द्वारा कार्य किया जावेगा, जिससे स्टेट हाईवे NH.39 पर बन रहे ब्लैक स्पॉट को खत्म किया जाकर दुर्घटनाओ की रोकथाम की जा सके.