अवैध रेत एवं पत्थर का परिवहन कर रहे 06 ट्रेक्टर जप्त.....
अपराध

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : May 20, 2025 06:11 PM

नीमच :- खनिज विभाग नीमच द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। आज प्रातः पत्थर एवं रेत खनज के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर खनिज विभाग की टीम प्रातः 9:00 बजे मनासा पहुंची। रामपुरा रोड़ मनासा में विभाग द्वारा 02 ट्रेक्टर रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर मनासा थाने की अभिरक्षा में रखे गये। पश्चात ग्राम सुवाखेडा में पत्थर (खण्डा एवं फर्शीपत्थर) का अवैध परिवहन करते हुए मौके पर 06 ट्रेक्टर जप्त किये गये जिन्हे नयाँगाव पुलिस चौकी में रखा गया। जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया कि जिलें में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी। इस पूरी कार्यवाही में सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, खनि सर्वेयर श्री सुनील जाधव एवं नगर सैनिक श्री राजेन्द्र सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री बलवत सिंह एवं श्री मुकेश कुमार सम्मिलित थे। प्रकरणों को तैयार कर कलेक्टर महोदय के न्यायालय में प्रेषित किया जाएगा।