प्रशासन ने साढे तीन करोड रुपए मूल्य की जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त, जावद तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने खोर में की बड़ी कार्रवाई....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 09, 2025 10:19 PM

नीमच :- कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में नीमच जिले में प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं अवैध अतिक्रमण हटाने के विशेष अभियान के तहत बुधवार को राजस्व विभाग द्वारा साढे तीन करोड रुपए मूल्य की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जावद तहसीलदार श्री नवीन गर्ग ने बताया, कि अनुविभागीय अधिकारी जावद श्रीमती प्रीति संघवी के मार्गदर्शन में ग्राम खोर तहसील जावद स्थित भूमि सर्वे नंबर 1622 रकबा 12800 वर्ग फीट जो,कि पटवारी कार्यालय हेतु आरक्षित है,को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है । उक्त भूमि पर नंदा पिता बाबू भील ,पप्पू पिता गिरवरनाथ रामप्रसाद पिता मांगू नाथ द्वारा मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था। साथ ही अन्य लोगों द्वारा पत्थर डालकर अतिक्रमण किया गया था ,जिसे तहसीलदार जावद श्री नवीन गर्ग द्वारा प्रकरण दर्ज कर मौके से अतिक्रमण हटाया गया । मौके पर राजस्व निरीक्षक श्री दिलीप सिंह चुंडावत, पटवारी सर्वश्री कुणाल सैनी, अरुण यादव,दीपेंद्र सिंह राठौर, अक्षय बोराणा तथा थाना प्रभारी श्री जितेंद्र वर्मा एवं पुलिस बल मौके पर उपस्थित था। मौके पर लगभग 3.50 करोड़ रुपए मूल्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है।