एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नगर परिषद मल्हारगढ़ ने 500 पौधे लगाए...
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : July 09, 2025 10:20 PM

एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत नगर परिषद मल्हारगढ़ ने 500 पौधे रोपित किए। काका गाडगिल सागर डेम भैंसाखेड़ा से भैंसासरी माता रोड़ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन जो कि नगर वन के रूप में है उक्त स्थल पर पोधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। गुलर, सिस्सु, महुआ, जामफल, कचनार जैसे फलदार पौधे लगाए गए।