शिक्षकों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन...
सामाजिक

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : July 13, 2025 07:43 PM

नीमच। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में रविवार को शाम 4:30 बजे सभी शिक्षक पदाधिकारी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर के प्रतिनिधि को जिला कलेक्टर कार्यालय में सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से संगठन पदाधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों के द्वारा किये गए कार्य अनुसार उन्हे अर्जित अवकाश प्रदान करने हेतु संकुल स्तर से आवश्यक कार्यवाही कर, अर्जित अवकाश प्रदान करने ,12/24 वर्ष पूर्ण होने पर अध्यापक संवर्ग के कमोन्नत वेतनमान के प्रस्ताव संकुलों से प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने ,पूर्व में कार्य कर चुके जनशिक्षकों के बकाया अर्जित अवकाश अभी भी बाकि है, उन्हे प्रदान करने ,वर्तमान में कई शिक्षकों को एरियर राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इसमें कमोन्नत वेतनमान के साथ डी.ए. एरियर भी है, अतः इस राशि का भुगतान करने , पदोन्नति की प्रक्रिया में पहले शिक्षकों को विभाग द्वारा यह जानकारी बताना चाहिये कि किन स्थानों पर पद रिक्त है, एवं पदों की संख्या की संख्या कितनी है। जो सहमति या असहमति ली जा रही है, वह काउंसलिग के समय ली जाने की मांग की गई।ज्ञापन सोपते समय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश टांकवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष चांदमल पाटीदार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।