126 यूनिट रक्तदान के साथ हुआ रक्तदाता क्लब मनासा का शिविर सम्पन्न..
आयोजन

DESK NEWS
Updated : July 13, 2025 07:51 PM

नीमच। रक्तदाता क्लब मनासा की 12 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में 126 यूनिट रक्तदान हुआ, सुबह 10 बजे शुरू हुए केम्प में जिस तरह से युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदाता क्लब के सदस्य राकेश खिंची ने बताया कि 12 वर्ष पहले कुछ साथियों के साथ मिलकर एक नन्हे से पौधे के स्वरूप में इस क्लब की शुरवात की थी, जो कि अब वट व्रक्ष बन चुका है, मनासा के अलावा भी आसपास के इलाकों में हम कैम्प के माध्यम से शिविर का आयोजन करते रहते है। जरूरत पड़ने पर उदयपुर में भी क्लब के माध्यम से अनेकों बार मरीजों की मदद करने का अवसर प्राप्त हुआ है, चुकि नीमच जिले में तकरीबन 80 के करीब थैलेसीमिया के मरीज है जिन्हें महीने में 1-2 बार तक रक्त चढ़ाना पड़ता है इसलिए इस तरह के शिविर का लगना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। श्री मति विजयाराजे सिंधिया जिला चिकित्सालय ब्लड सेंटर के सत्येंद्र सिंह राठौड़ सहित रक्तदाता क्लब के अश्विन सोनी , प्रशांत शर्मा , सुदर्शन चोखडा , यशवंत राठौर , मनीष गुजराती , रवि उपाध्याय, दीपक आगार , पलाश फरक्या , पंकज बैरागी , कार्तिक गुजराती , आयुष विजयवर्गीय उपस्थित थे।