नीमच में संपन्न हुआ हज वेलफेयर सोसायटी का मेधावी छात्र सम्मान समारोह....
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 13, 2025 10:27 PM

नीमच :- स्थानीय टाऊन हॉल में ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसयटी, नीमच द्वारा आयोजित मुस्लिम मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम" एक ऐतिहासिक रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर क़ाजी सद्दाम हुसैन अत्तारी थे, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. माधुरी चौरसिया (चांसलर, ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी, नीमच) थीं उन्होंने अपने प्रेरणादायक उदबोधन में कहा कि शिक्षा लोकतांत्रिक समाज की रीढ़ है, यह ज्ञान और परंपरा का हस्तांतरण करती है और एक बेहतर समाज के निर्माण की नींव रखती है। उन्होंने कहा कि विद्या एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता। ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की शिक्षा और काउंसलिंग के लिए सदैव तत्पर है। मोहम्मद शाहिद कुरैशी ने शिक्षा की अहमियत और जीवन में ईमानदारी के मूल्यों पर प्रकाश डाला।विशिष्ट अतिथि जावेद मेव (ट्रेनिंग कलेक्टर) ने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए योजना, मेहनत और मोटिवेशन बेहद ज़रूरी है, मुबारक पठान ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को रेखांकित किया, इलियास खान ने टेक्निकल क्षेत्र में करियर की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी, मुबारिक पठान ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के 147 मेधावी छात्रों को मोमेंटो व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सरकारी सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, ज़िला यूनिट को सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान और राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़ ने बेस्ट यूनिट अवार्ड से नवाज़ा, सोसायटी के सभी ज़िला यूनिट के पदाधिकारियों को मैडल पहनाए गए, कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड ज़िला अध्यक्ष फ़िरोज़ खान पठान, जॉवद शहर क़ाज़ी आदिल रज़ा क़ादरी, स्थानीय पार्षद एवम समाज सेवी संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहै, सोसायटी की ज़िला यूनिट में सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये, कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आसिफ हुसैन ने माना, इस अवसर पर संस्था द्वारा वर्षभर की कार्यगुज़ारी भी प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम का सफल संचालन महबूब खान, खरगोन एवम हामिद अख्तर मंसूरी ने किया, इस अवसर हाजी इलियास खान पठान, सईद खान, अब्दुल गफ्फार मोमिन, साजिद कुरैशी, मुबारिक हुसैन रंगरेज़, ज़ाहिद हुसैन, आज़म खान, हय्यूम खान, कयामुद्दीन मंसूरी, सलीम मंसूरी, फ़िरोज़ मंसूरी, इस्लाम गनी, साजिद हुसैन एवम अशफ़ाक़ मुल्तानी आदि मौजूद थे।उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आसिफ हुसैन नीलगर ने दी।