मीनाक्षी सिसोदिया सीबीएसई क्लस्टर में टेक्निकल ऑब्जर्वर की भूमिका निभाएंगी.....
सामाजिक

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : July 13, 2025 08:23 PM

नीमच। भोपाल में होने वाली सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में नीमच की मीनाक्षी सिसोदिया को टेक्निकल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। मीनाक्षी सिसोदिया खेल एवं युवा कल्याण विभाग में ग्रेड वन बास्केटबॉल कोच हैं। यह प्रतियोगिता 17 से 29 जुलाई तक खेली जाएगी। हाल ही में मीनाक्षी उत्तराखंड में आयोजित 38th राष्ट्रिय मंडल खेलों में मध्य प्रदेश की कोच नियुक्त की गई थी, जहाँ उनकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रोन्स मेडल हासिल किया इससे पहले भी कई बार मीनाक्षी मध्य प्रदेश टीम की कोच नियुक्त की जा चुकी हैं। मीनाक्षी नीमच की पहली महिला एनआईएस कोच हैं। इसके अलावा मीनाक्षी बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया में ग्रेड ए रेफरी भी हैं। मीनाक्षी की इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुलविंदर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मुकुल जॉय बेंजामीन, विभाग के वसीम अहमद अफसर बानो,प्रकाश राठौर, दीपक कुमावत, दिलीप वर्मा, नीमच बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी, राजेश यादव, विशाल नरवले, महबूब खान, कोच किशन पाल, सत्येंद्र पाल जैनब, बोहरा, वरिष्ठ खिलाड़ी क्रिस्टोफर सिंह मिनास, निशीता, गौतम एवं जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा बधाई दी गई।