खेत के किनारे रोड़ पर कार्य कर रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर बदमाश फरार....
घटना

बबलु माली
Updated : July 13, 2025 10:03 PM

सरवानिया महाराज :- चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आमली भाट गांव में दिन-दहाड़े महिला से लूट होने का मामला सामने आया। जहा खेत के किनारे रोड़ पर कार्य कर रही एक महिला से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश रास्ता पूछने के बहाने गले से मंगल सूत्र छिनकर फरार हो गए। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट होकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4 बजे के लगभग ग्राम आमली भाट निवासी जनपद सदस्य सुभाष भट्ट की पत्नी खेत के किनारे रोड़ पर काम कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक खोर का रास्ता पूछने के बहाने महिला के पास आएं और उनके गले से सोने का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए, छीना-झपटी में लोकेट तो महिला के हाथ में रह गया, लेकिन मंगलसूत्र का कुछ हिस्सा आरोपी अपने साथ लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। वही चोकी प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि इससे पहले भी यहां चोरी की घटनाओ को ट्रेस कर आरोपियो को जेल भेज दिया गया। मंगलसूत्र की घटना के आरोपियों को भी जल्दी पकड़ लिया जायेगा।