अच्छी बारिश की कामना को लेकर मनाई उज्जयिनी....
सामाजिक

महावीर सिंह चंद्रावत
Updated : August 21, 2025 10:46 AM

मनासा :- गांव सेमली आंतरी में गुरुवार को उज्जयनी मनाई गई। पानी नहीं गिरने के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है। इससे किसानो के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव से बाहर अपने कुओं पर दाल बाटी का चूरमा बनाकर भगवान इंद्र को भोग लगाया। साथ ही अच्छी बारिश की कामना की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 दिन से लगातार तेज गर्मी से जमीन में नमी कम हो गईहै। बारिश के अभाव में फसलो पर बीमारियो का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अच्छी बारिश की कामना के लिए ग्रामीणों ने खेतो पर जाकर भोजन बनाया और इन्द्रदेव को भोग लगाया। महिलाओं ने शाम को हनुमान मंदिर पर सत्संग भी किया।