संगम ग्रुप द्वारा संगम हाउस भीलवाड़ा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित....
आयोजन

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : August 21, 2025 12:53 PM

भीलवाड़ा :- संगम ग्रुप भीलवाड़ा द्वारा संगम हाउस परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श सेवाएँ प्रदान की गईं।शिविर में प्रतिभागियों की लंबाई, वज़न, ब्लड प्रेशर (विशेष रूप से उच्च एवं निम्न रक्तचाप वाले मरीजों पर ध्यान दिया गया), ब्लड शुगर टेस्ट तथा चिकित्सक परामर्श जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।इस अवसर पर एचआर टीम संगम हाउस ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर की सफलता पर चीफ एचआर ऑफिसर - मनीष स्वामी ने बताया कि यह शिविर बेहद सफल रहा और बड़ी संख्या में संगम ग्रुप लोगों ने इसका लाभ उठाया।इस अभियान में लीड एडमिन हेड - हेमराज नेगी ,रोहित शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।संगम ग्रुप पीआरओ डॉ. राजकुमार जैन ने बताया कि संगम ग्रुप सदैव सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में अग्रसर रहता है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।