तहसील स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में किसी ने हाथ तो किसी ने टांग खिंचकर जीता मैच....
खेल

दशरथ माली चिताखेड़ा
Updated : August 21, 2025 03:18 PM

चीताखेड़ा :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीताखेड़ा खेल मैदान में गुरुवार को दो दिवसीय नीमच तहसील कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। कबड्डी टूर्नामेंट में 45 टीमों के 520 बालक-बालिकाओं विद्यार्थियों खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी मैदान में टांग तो किसी ने हाथ खींच कर किया आउट, जीता मैच। उल्लेखनीय है कि चीताखेड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अलग-अलग 45 स्कूलों की टीमों ने कबड्डी टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस टूर्नामेंट कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों से लड़कियां भी कम नहीं पड़ी। छात्राओं ने भी कबड्डी टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। बुधवार को 35 टीमों के 400 मिनी वर्ग और जुनियर वर्ग की छात्र - छात्राओं ने तहसील स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इस टूर्नामेंट कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित होकर 72 विजेता खिलाड़ियों की टीमों का आगामी दिवस 23 अगस्त को मनासा में आयोजित जिला स्तरीय टूर्नामेंट कबड्डी टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन करेंगे। प्राचार्य विकास साल्वी, व्यायाम टीचर अजय नागोरी, निर्णायक टीम के शिक्षक व्यंकटेश्वर जाट,प्रतूपाल सिंह पंवार, प्रकाश राठौर, कमलसिंह सोनगरा, नागेश्वर जावरिया,मुकेश जैन, भारत सिंह पंवार,राजेश शर्मा, तहसील नीमच संयोजक भारत सिंह कुमावत, राकेश दमामी, निलकमल आर्य, आरती राठौर, रघुनंदन भट्ट, संदीप महात्मा, श्रीमती चंदा माली आदि सभी शिक्षक शिक्षिका अपनी अपनी को लेकर विद्यार्थियों की प्रतिभा का हुनर प्रदर्शित करवाया। जीरन बालिका की टीम और जमुनिया बालिका स्कूल की टीम के बीच जोरदार कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिला। सर्वप्रथम दोनों टीमों के बीच हुए टास को जमुनिया की टीम ने जीत कर पहले सर्विस मांगी। जिसमें जमुनिया बालिका खिलाडी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी जीरन की टीम को 13 अंकों से पछाड़ते हुए जीत दर्ज कर जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई। इसी तरह बालक की टीम में भी जमुनिया और जीरन टीम के बीच भिडंत हुए जिसमें जीरन टीम ने अपना दबदबा कायम रखते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित कर विजेता हासिल की।