अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मिली बडी सफलता, 35 ग्राम एमडी ड्रग्स व 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के साथ स्वीफ्ट कार जप्त....
अपराध

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : August 21, 2025 02:01 PM

नीमच :- माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अकिंत जयसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 35 ग्राम एमडी ड्रग्स व 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन स्वीफ्ट कार के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण
चौहान के निर्देशन मे जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में दिनांक 21.08.2025 को वाहन चैकिगं के दौरान कार्यवाही करते हुई पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ स्वीफ्ट कार क्रमांक आरजे 03 जीए 0348 से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स एवं 10 किलो ग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा को जप्त कर स्वीफ्ट कार चालक कय्युम खान पिता बाबु खान पठान उम्र 26 साल निवासी मुसलमान निवासी बुलगडी नई आबादी दावतखेडी थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जप्त एमडी ड्रग्स व डोडाचुरा के संबंध में पूछताछ कि जा रही है।
नाम आरोपी - 01 कय्युम खान पिता बाबु खान पठान उम्र 26 साल निवासी मुसलमान निवासी बुगडी नई आबादि दावतखेडी थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर
जप्त सामग्री - (1) 35 ग्राम एमडी ड्रग्स व 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पिसा हुआ (2) स्वीफ्ट कार क्रमांक आरजे 03 जीए 0348
सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी व पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल टीम का सराहनीय योगदान रहा
चौहान के निर्देशन मे जिले मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में दिनांक 21.08.2025 को वाहन चैकिगं के दौरान कार्यवाही करते हुई पुलिस सहायता केन्द्र के समाने हर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ स्वीफ्ट कार क्रमांक आरजे 03 जीए 0348 से 35 ग्राम एमडी ड्रग्स एवं 10 किलो ग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा को जप्त कर स्वीफ्ट कार चालक कय्युम खान पिता बाबु खान पठान उम्र 26 साल निवासी मुसलमान निवासी बुलगडी नई आबादी दावतखेडी थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जप्त एमडी ड्रग्स व डोडाचुरा के संबंध में पूछताछ कि जा रही है।
नाम आरोपी - 01 कय्युम खान पिता बाबु खान पठान उम्र 26 साल निवासी मुसलमान निवासी बुगडी नई आबादि दावतखेडी थाना वायडी नगर जिला मन्दसौर
जप्त सामग्री - (1) 35 ग्राम एमडी ड्रग्स व 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पिसा हुआ (2) स्वीफ्ट कार क्रमांक आरजे 03 जीए 0348
सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी व पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल टीम का सराहनीय योगदान रहा