प्रवेश हेतु सीएलसी राउंड, 25 अगस्त को आवेदक स्वयं उपस्थित हो आई.टी.आई. में....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : August 21, 2025 11:44 AM

नीमच :- जिले के आई.टी.आई. में सी.एल.सी. राउंड हेतु नवीन आवेदकों को अधिकतम 5 च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य है। च्वाईस लॉक होने के पश्चात् संशोधन होना संभव नही है। सीएलसी राउंड में आवेदक को निर्धारित 25 अगस्त 2025 को आईटीआई में स्वंय उपस्थित होकर च्वाईस किए गए ट्रेड मे से किसी एक ट्रेड में प्रवेश हेतु उपस्थिति दर्ज करवाना आवश्यक है। जिन आवेदको के द्वारा उपस्थिति दर्ज करवाई गई है, केवल उन्ही आवेदकों की सूची से 26 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे पोर्टल पर व्यवसायवार मेरिट जारी की जायेगी। जिसे आईटीआई द्वारा सूचना पटल पर भी प्रिंट कर प्रदर्शित किया जायेगा। मेरिट केवल रिक्त सीटो की सख्या अनुसार ही जारी होगी। 28 अगस्त 2025 को आईटीआई के लॉगिन पर यदि सीटे रिक्त रहती है तो रिक्त सीटों के लिए जिन आवेदको की उपस्थिति 25 अगस्त 2025 को दर्ज की थी उनमे से शेष बचे आवेदकों की प्रतीक्षा मेरिट सूची आईटीआई द्वारा जारी की जायेगी। 28 अगस्त 2025 को आईटीआई द्वारा प्रतीक्षा मेरिट सूची को सूचना पटल पर प्रिंट कर चस्पा कर प्रदर्शित किया जायेगा। प्रतीक्षा मेरिट सूची अनुसार उपस्थित आवेदकों की उपस्थिति आईटीआई द्वारा दोपहर 02 बजे के बाद केवल उपस्थित आवेदको की सूची सूचना पटल पर लगाई जायेगी। 28 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे के पश्चात प्रवेश का कार्य किया जायेगा।