खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम द्वारा खोर में दूध डेयरी पर कार्यवाही, नीमच में भी 2 संस्थानों की जांच खाद्य पर्दाथों के कुल 11 नमूने लिए.....
प्रशासनिक

DESK NEWS
Updated : August 21, 2025 03:47 PM

नीमच :- एफएसएसएआई पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधी प्रशासन नीमच द्वारा गुरूवार को खोर स्थित श्री रामदेव दूध डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं मौके से विक्रय के लिए भंडारित खाद्य पदार्थ, पानी पतासे का पानी, मोतीचूर के लड्डू,मावा लड्डू, केसर बर्फी, चॉकलेट बर्फी, मूंगफली तेल, मिर्ची पाउडर, धनिया खड़ा, अजवाइन के 9 नमूने जांच हेतु लिए गए।
टीम द्वारा नीमच सब्जी मार्केट स्थित सेठिया किराना स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ उमंग दानेदार शुद्ध घी एवं हेरिटेज दानेदार देशी घी के 2 नमूने भी लिए । नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आगामी कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री राजू सौलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा की टीम द्वारा की गई है ।
टीम द्वारा नीमच सब्जी मार्केट स्थित सेठिया किराना स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ उमंग दानेदार शुद्ध घी एवं हेरिटेज दानेदार देशी घी के 2 नमूने भी लिए । नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आगामी कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री राजू सौलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा की टीम द्वारा की गई है ।