लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300 जयंती पर महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन...
आयोजन

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : May 17, 2025 04:04 PM

नीमच :- श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर एन.के. डबकरा द्वारा की गई । आपने अपने उद्बोधन में छात्राओं को अहिल्याबाई के जीवन परिचय से अवगत कराया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर बीना चौधरी ने समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला अहिल्याबाई एक अच्छी कुशल शासक थी उन्होंने समाज की आवश्यकताओं को जानकर नीति निर्माण किया 100 से अधिक तीर्थ स्थलों पर धर्मशालाएं एवं मंदिरों का जीर्णोद्धार किया ।जल संरचनाओं और किसानों को योगदान देकर समाज में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। महिलाओं के स्वावलंबन के लिए महेश्वर की हस्त कारखाना साड़ी उद्योग उनके कुशल प्रबंधन को दर्शाता है। इस अवसर पर वन विभाग अधिकारी श्री शरद जाटव ने प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण में अहिल्याबाई के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉक्टर रश्मि हरित द्वारा किया गया। इस अवसर पर , डॉ एम एस सलूजा, डॉ रश्मि वर्मा , डॉ सुनील कुमावत,डॉ अंकिता दीक्षित ,डॉ गुणवंत पाटीदार ,डॉ शालिनी श्रीवास्तव, सुश्री तन्वी सक्सेना ,डॉ अशोक पवार, डॉ राजेश डोडिया ,श्री आरसी घोड़ावर,श्री नरेंद्र शर्मा ,श्री राहुल जटिया एवं महाविद्यालय की होनहार छात्राएं उपस्थित रही।