Breaking
* मिच्छामि दुक्कड़म कहकर मांगी एक दूसरे से क्षमा, क्षमापना के साथ श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पर्व का समापन... * देवा हो देवा गणपति देवा......पर्व का उल्लास, घरों और पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता, 10 दिवसीय गणेशोत्सव की अंचल की गली गली में मचेगी धूम.... * संत सानिध्य में गरबा महोत्सव का आगाज सेन युवा एकता मंच गरबा पोस्टर विमोचन हुआ.... * सीबीएन ने ललितपुर, उत्तर प्रदेश में 86.400 किलोग्राम गांजा जब्त किया.... * परिवहन विभाग द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन के डेटाबेस में मोबाइल नम्बर अपडेशन के लिये अभियान, विभाग के सारथी पोर्टल पर दी गई है लिंक.... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * खाद्य लाइसेंस नहीं होने पर नीमच में एक संस्थान परिसर सील, खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्यवाही, खाद्य पदार्थों के कुल 5 नमूने लिए.... * प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रस्तावित नीमच दौरे को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक संपन्न, वोट चोरी सत्याग्रह जनसभा एवं होगा कलेक्टर घेराव,होगा विशाल आंदोलन - श्री बाहेती... * रेडक्रास चुनाव स्थगित करने का जिला कांग्रेस ने किया विरोध, रैली निकाल लगाए वोट चोर-वोट चोर के नारे, भारतमाता को अर्पित किया ज्ञापन.. * आगामी त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने नीमच शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च... * 28 अगस्त को सिंगोली में होगी महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थापना, तैयारीया जोरो पर... * मोबाइल ने बच्चों को फील्ड से दूर कर दिया, कृति के मेरा जीवन मेरे अनुभव में खेल गुरुओं ने कहा.... * रोटरी क्लब नीमच डायमंड व स्प्रिंगवुड स्कूल द्वारा हेल्थ मैनेजमेंट विदाउट मेडिसिन विषय पर सेमिनार सम्पन्न... * अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद द्वारा एवं सर्व समाज निम्बाहेड़ा द्वारा एएसआई सूरज कुमार का किया स्वागत.... * राज्य योगासन खेल चैंपियनशिप 2025-26 में नीमच की प्रतिभाओं ने प्राप्त की उपलब्धियाँ, प्रथम बार मिले अवसर में ही राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स में हुआ चयन,अब खेलेंगी नीमच की बेटियाँ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में.... * किसानो को सिखाया जैविक खाद वर्मी कम्पोस्ट बनाना... * कारुण्डा विद्यालय में एक देश एक चुनाव के पक्ष में सभी ने लिया संकल्प, राष्ट्रपति के नाम भेजा संकल्प पत्र.... * एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन... * सेवादल ने मनाई डॉ. हार्डीकर जी की पुण्यतिथि, किया याद...

श्रद्धेय भगवान सिंह जी रोलसाहब सर को श्रद्धांजलि दी....

  शोक-समाचार

सुरेश नायक निंबाहेड़ा

  Updated : June 12, 2025 10:50 AM

निंबाहेड़ा :- श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक व चतुर्थ संघ प्रमुख श्री भगवान सिंह जी रोलसाहब सर की स्मृति में राजपूत छात्रावास परिसर,बड़ोली रोड़, निंबाहेड़ा में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। आरंभ में कार्यक्रम की शुरुआत धूप,दीप,माल्यार्पण केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली, ग्रुप कैप्टन गजेंद्र सिंह बांसी, ठा. नारायण सिंह बड़ोली द्वारा किया गया। सहगान_"जलवे अनेक रण के,दिखाकर चले गए..." के साथ ही सभी उपस्थित सर्व समाज जनों द्वारा पुज्य श्री भगवान सिंह जी के छवि चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। श्री क्षत्रिय युवक संघ के जोगेंद्र सिंह छोटा खेड़ा द्वारा पूज्य भगवान सिंह जी रोलसाहब सर के जीवन परिचय एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व,समाज,संघ व राष्ट्र के लिए किए गए उत्कृष्ट एवं प्रेरणास्पद कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि महापुरुष चिंता नहीं चिंतन करते हैं। पूज्य श्री ने इसके लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। हम आपकी विचारधारा में सम्मिलित हों यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कुलदीप सिंह डाबला ने बताया कि पूज्य श्री ने श्री क्षत्रिय युवक संघ को छोटे-छोटे गांव तक पहुंचाया जिससे संघ का विराट स्वरूप हमें आज दिखाई दे रहा है। रजनीश गोठवाल ने बताया कि ऐसे महापुरुष एवं संगठन कर्ता के विषय में मुझे प्रथम बार जानकारी मिली।आपके द्वारा सामाजिक समरसता एवं संगठन हेतु कई नवाचार किए गए,मैं आपको शब्दों की गहराइयों से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नारायण सिंह बड़ोली ने कहा की पूज्य भगवान सिंह जी के बताए मार्ग पर चलें,उस पर खरे उतरें, हमारे लिए यही सबसे बड़ी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली ने बताया कि पूज्य श्री का लंबे समय तक मेरा आत्मीय जुड़ाव रहा। संघ जुड़ाव से अंतिम समय तक आप संघ, समाज के लिए कर्म रत रहे। अपने जीवन में हम उनसे प्रेरणा लें, उनके आदर्श अपने जीवन में अपनाएं,गहराई से समझें।शरीर निश्चित समय के लिए होता है, लेकिन विचार,मार्ग कभी पुराने नहीं होते हैं। पूज्य श्री ने संघ विचार तथा मार्ग पर चलकर दिखाया। एडवोकेट लक्ष्मण सिंह बड़ोली ने कहा कि पूज्य श्री के सानिध्य में रहने का मुझे भी अवसर मिला तथा वे संपर्क यात्राओं,सभाओं,शिविरों में हर जगह लगातार कर्मरत रहते थे। ग्रुप कैप्टन गजेंद्र सिंह बांसी एवं शिवराज सिंह धीनवा ने भी अपने विचार व्यक्त कर पूज्य श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया तथा मंत्र के साथ श्रद्धांजलि सभा विकिर की गई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन एडवोकेट लक्ष्मण सिंह बड़ोली ने किया तथा यह जानकारी फतेह सिंह बांसा ने दी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में राजेंद्र सिंह मिनाणा,मानवेंद्र सिंह चौहान, दिलीप सिंह राठौड़,कुलदीप सिंह अंबावली,लक्ष्मण सिंह भाटियों का खेड़ा,नरेंद्र सिंह लाखां का खेड़ा, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री भारत पालीवाल,सत्यमेव सेठिया,नरेंद्र सिंह नरधारी,सूर्य करण सिंह आकोला गढ़,ललित सिंह सिरड़ी,ओंकार सिंह, अमरचंदधाकड,राकेश भट्ट,कुलदीप सिंह झाला,महिपाल सिंह किशना खेड़ी,दौलत सिंह पंवार, दीपक सिंह बड़ोली,रणवीर सिंह पायरी,शंभू सिंह पंवार,वीरेंद्र सिंह नेड़ियां,फतेह सिंह बांसा, संजय सिंह पैराडाइज,अरविंद सिंह अरनोदा,रणजीत सिंह नारेला,भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़, गणपत सिंह बेमला,कमल सिंह धीनवा,भगवान सिंह बड़ोली, समुद्र सिंह गुंदासर,तेज सिंह माल्या खेड़ी,भूपेंद्र सिंह दारू हर्षित सिंह सावंत,प्रद्युमन सिंह डाबला,शुभम छाजेड़,शंकर प्रजापत,रामलाल अहीर, लक्ष्यराज सिंह नाहरगढ़,प्रशांत सिंह,ललित सिंह ऊदपुरा, महावीर चपलोत,रणजीत सिंह बड़ोली,पदम सिंह पालड़ी,भंवर सिंह भावलिया,ईश्वर सिंह टिला खेड़ा,जितेंद्रसिंह सतखण्डा सहित कई सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।