रोटरी क्लब नीमच डायमंड व स्प्रिंगवुड स्कूल द्वारा हेल्थ मैनेजमेंट विदाउट मेडिसिन विषय पर सेमिनार सम्पन्न...
आयोजन

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : August 26, 2025 01:51 PM

नीमच। रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड एवं स्प्रिंगवुड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में "दवाइयों के बिना स्वास्थ्य प्रबंधन" "एक दवा निराली, 15 सेकण्ड की ताली” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ मां सरस्वती व रोटरी जनक पॉल.पी.हैरिस के चित्र पर दिप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।वही मुख्य वक्ता के रूप में उज्जैन के आयुष्मान भव ट्रस्ट के संस्थापक अरुण ऋषि ‘स्वर्गीय’ ने अपने विचार व्यक्त किए। सेमिनार के दौरान उन्होंने बताया कि बिना दवाओं के भी स्वस्थ जीवन जीना संभव है। उन्होंने 45 वर्षों से अपने जीवन में चाय, कॉफी, शीतल पेय, मांसाहार, मद्यपान एवं अन्य हानिकारक पदार्थों का त्याग कर स्वाभाविक जीवनशैली अपनाई है। इसी अनुभव के आधार पर उन्होंने प्रतिभागियों को “15 सेकण्ड की ताली” पद्धति द्वारा स्वास्थ्य लाभ के सरल उपाय समझाए। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों ने प्रत्यक्ष अभ्यास भी किया।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सौरभ शर्मा, सचिव आशीष सैनी,रीजनल कोऑर्डिनेटर आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष भुवनेश शर्मा, स्प्रिंगवुड स्कूल के हेड मास्टर सुनील बागड़ी तथा स्कूल कोऑर्डिनेटर विजय लक्ष्मी बघानी एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष व मेंबर कमल मंगल, गौरव पाराशर, सुमित मित्तल व कृष्ण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर 800 से अधिक विद्यार्थी एवं स्कूल स्टाफ ने सहभागिता कर सेमिनार को सफल बनाया। क्लब की ओर से रीजनल कोऑर्डिनेटर आशीष गर्ग ने आयोजन को अत्यंत ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायी बताते हुए आभार प्रकट किया सेमिनार का सफल संचालन सीमा गोस्वामी द्वारा किया गया।