अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद द्वारा एवं सर्व समाज निम्बाहेड़ा द्वारा एएसआई सूरज कुमार का किया स्वागत....
सामाजिक

सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : August 26, 2025 01:49 PM

निम्बाहेड़ा । अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद द्वारा सोमवार को अपराध नियंत्रण एवं बेहतरीन पुलिस सेवाएं देने पर कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार एवं कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह का मेवाड़ी पगड़ी, उपरना पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मान अभिनंदन किया गया। जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा में विगत कई वर्षों से कोतवाली एवं सदर थाना में पदस्थ होकर सराहनीय पुलिस सेवाएं प्रदान करने अपराधियों में भय और आमजन पर विश्वास जागृत करने, अपराधों की रोकथाम करने, सँगीन अपराधियों कि धरपकड़ करने में अपनी विशेष और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कार्य करने पर यह सम्मान किया गया है।इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के बिहारी लाल सोलंकी पूर्व पार्षद एवं प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, रामचंद्र बामनिया पूर्व पार्षद प्रदेश महासचिव, उदयराम पहाड़िया पूर्व पार्षद, जिला संरक्षक, जय सिंह मीणा जिला अध्यक्ष, शांतिलाल लाड़ना पूर्व पार्षद नगर महासचिव, मांगीलाल बामनिया नगर उपाध्यक्ष, दिलखुश मीणा अध्यक्ष ब्लॉक युवा प्रकोष्ठ, राजन गाँवरी अध्यक्ष प्रगतिशील मेवाड़ सेवा संस्थान, संपत लाल राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोज गुशर नगर अध्यक्ष, राजेश रति नगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, कैलाश चंद्र माइनिंग विभाग मनवर सिंह गढ़वाली अमन खान घनश्याम रेगर लकी जैन तौफीक खान उपस्थित थे।