राज्य योगासन खेल चैंपियनशिप 2025-26 में नीमच की प्रतिभाओं ने प्राप्त की उपलब्धियाँ, प्रथम बार मिले अवसर में ही राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स में हुआ चयन,अब खेलेंगी नीमच की बेटियाँ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में....
खेल

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : August 26, 2025 01:45 PM

नीमच। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला नीमच के तत्वावधान में टाउन हॉल में पहली बार आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभाओं ने भाग लिया था जिसमें प्रदेश स्तर पर भोपाल में दिनांक 23 व 24 अगस्त को आयोजित योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में नीमच जिले से सीनियर ग्रुप में भूमिका मेहता, राहुल चौधरी, रिमझिम गर्ग ने सीनियर A ग्रुप में अजय सरदार, नेहा गुर्जर, रक्षा डांगी ने सीनियर ब ग्रुप में मोनिका मेहता तथा सीनियर सी ग्रुप में रमा सौरभ जिंदल, भावना गिडवानी, हेमा पटेल और राजकुमारी गिडवानी ने भाग लिया!नीमच की प्रतिभाओं ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में योगासन का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें भावना गिडवानी ने सुपाइन श्रेणी में स्वर्ण पदक, राजकुमारी गिडवानी ने बैक बेंडिंग में स्वर्ण पदक, मोनिका मेहता ने सुपाइन श्रेणी में स्वर्ण पदक व फॉरवर्ड बेंडिंग में रजत पदक तथा रमा सौरभ जिंदल - ट्विस्टिंग बॉडी इंडिविजुअल में कांस्य पदक व - फॉरवर्ड बेंडिंग में 5वां स्थान, रक्षा डांगी - बैकवर्ड बेंडिंग में तीसरा स्थान - फॉरवर्ड बेंडिंग में चौथा स्थान, हेमा पटेल - पारंपरिक श्रेणी में चौथा स्थान, रिमझिम गर्ग - सुपाइन में चौथा स्थान - फॉरवर्ड बेंडिंग में 5वां स्थान, नेहा गुर्जर - सुपाइन में चौथा स्थान व पारंपरिक में पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया! भोपाल में उपस्थित योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा श्रीमाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई! प्रदान कर हमारे नीमच जिले की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका मेहता, राज कुमारी गिडवानी और भावना गिडवानी को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर विशेष बधाई प्रदान कर टीम NYSA के विजय होतवानी, आदित्य राज सिंह, रवि पोरवाल, शबनम खान, राधेश्याम मित्तल, बालकृष्ण सोलंकी, पुखराज साहू एवं सभी सहयोगियों की प्रशंसा की!