कारुण्डा विद्यालय में एक देश एक चुनाव के पक्ष में सभी ने लिया संकल्प, राष्ट्रपति के नाम भेजा संकल्प पत्र....
आयोजन

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : August 26, 2025 01:39 PM

छोटीसादड़ी :- मंगलवार को देश हर प्रकार से मजबूत हो आने वाले समय में पूरे देश में एक साथ सभी चुनाव हो इसको लेकर वन नेशन वन इलेक्शन अभियान के तहत कारुण्डा रा.उ. मा. विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता एक देश एक चुनाव अभियान के उदयपुर संभाग प्रभारी सोहन लाल आंजना ने संबोधित करते हुवे कहा कि देशभर में अलग अलग चुनाव होने से देश का समय और धन की बड़ी मात्रा में बरबादी हो रही है यदि देशभर में पांच वर्षों में होने वाले सारे चुनाव एक साथ हो जाए तो देश के आम लोगों का बहुत बड़ा समय बचेगा वहीं देश के लाखों करोड़ रुपए बचेंगे इतना ही नहीं देशभर में काम कर रहे सरकारी कर्मचारी,अधिकारी जो बार बार चुनावों में लगाए जाते है उनका भी समय अपने मूल विभाग के काम को करने में समय लग पाएगा इतना ही नहीं देश के लाखों शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाने में अपना ज्यादा समय दे पाएंगे जिससे बच्चों का भविष्य भी सुधरेगा,इसके लागू होने से वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ेगा। संगोष्ठी को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसपाल गुर्जर ने कहा कि 1952 से 1968 तक चार चुनाव पूरे देश में एक साथ हुवे थे वो फिर से चालू होने से देश को काफी मजबूती मिलेगी हमे इस देश हित के अभियान से जुड़कर हमारे परिवारों और हमारे गांवों में इसके पक्ष में जन जागृति लानी है ताकि देश हर प्रकार से मजबूत हो सके।संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहल लाल जैन ने की। गांव के पंकज प्रजापत ने बताया कि संगोष्ठी में पूरे विद्यालय परिवार के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक देश एक चुनाव कराने के पक्ष में संकल्प लिया और एक प्रस्ताव बनाकर देश के राष्ट्रपति के नाम भेजा है।