28 अगस्त को सिंगोली में होगी महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थापना, तैयारीया जोरो पर...
आयोजन

महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली
Updated : August 26, 2025 02:25 PM

सिंगोली :- हू लड्यो घणो, हु सह्यो घणो, मेवाड़ी आण बचावण ने.. - राजस्थानी लोककवि कन्हैयालाल - सेठिया की यह पंक्ति अब देशभर में - गूंजेगी। 'महाराणा प्रताप स्मारक अभियान' के तहत महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य का परिचय देने के लिए देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों समेत 500 से अधिक शहरों और कस्बों में उनकी प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इस अभियान के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रवीरसिंह नमाणा है। अभियान का मुख्य लक्ष्य सामाजिक समरसता, सर्वधर्म सद्भाव और - भारतीय इतिहास का संरक्षण है। महाराणा प्रताप के आदर्श जीवन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के तहत उनके विचारों और शौर्य को प्रचारित करने के साथ-साथ आने वाली युवा पीढ़ी के लिए महाराणा प्रताप को आदर्श मानकर सर्व समाज को एक सुत्र में पिरोकर सामाजिक एकता व राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देना भी उद्देश्य है। यह अभियान 600-700 - साल पुराने महाराणा प्रताप के जीवन मूल्यों को सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से पुनर्जनन करने का प्रयास है। महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के संकल्प की माला में एक और मोती पिरोते हुए ।
मेवाड़ की पावन धरा देशभर में लगने वाली वीर शिरोमणि हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप की 500 प्रतिमाओं में से प्रतिमा संख्या 30 की स्थापना दिनांक 28 अगस्त 2025 गुरूवार को सिंगोली, जिला नीमच मध्यप्रदेश में समस्त राजपुत समाज करणी सेना परिवार ,सर्वसमाज व नगर परिषद सिंगोली के प्रयासो से भव्य प्रतिमा सुबह 10 बजे बजरंग व्यायाम शाला सिंगोली पहुचेगी जहाँ से सर्वसमाज चल समारोह के साथ पुराना बस स्टैंड पहुचैगा व शुभ मुहूर्त में विधीविधान से मुख्य अथिति क्षैत्रिय विधायक व पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं राजपूत समाज, सर्वसमाज ,नगर परिषद पदाधिकारियों एवं नगरवासियों की मौजूदगी में स्थापना होगी जो महाराणा प्रताप की वीर गाथा को सदा जीवंत रखेंगी।.36 कोम को साथ लेकर चलने वाले महाराणा प्रताप सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए इस कार्य को ऐतिहासिक बनाने व सर्वसमाज सामाजिक समरसता की मिशाल पेश करने के लिए सिंगोली तहसील राजपूत समाज एवं करणी सेना परिवार द्वारा 36 कोम हर समाज को महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के इस ऐतिहासिक आयोजन में पधारने के लिए आमंत्रण पत्र देकर गांव गांव ढ़ाणी ढ़ाणी हर ठिकाने पर पहुँच निमंत्रण दिया जा रहा है वह अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन के सहभागी बन इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने की अपील की जा रही है!
मेवाड़ की पावन धरा देशभर में लगने वाली वीर शिरोमणि हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप की 500 प्रतिमाओं में से प्रतिमा संख्या 30 की स्थापना दिनांक 28 अगस्त 2025 गुरूवार को सिंगोली, जिला नीमच मध्यप्रदेश में समस्त राजपुत समाज करणी सेना परिवार ,सर्वसमाज व नगर परिषद सिंगोली के प्रयासो से भव्य प्रतिमा सुबह 10 बजे बजरंग व्यायाम शाला सिंगोली पहुचेगी जहाँ से सर्वसमाज चल समारोह के साथ पुराना बस स्टैंड पहुचैगा व शुभ मुहूर्त में विधीविधान से मुख्य अथिति क्षैत्रिय विधायक व पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं राजपूत समाज, सर्वसमाज ,नगर परिषद पदाधिकारियों एवं नगरवासियों की मौजूदगी में स्थापना होगी जो महाराणा प्रताप की वीर गाथा को सदा जीवंत रखेंगी।.36 कोम को साथ लेकर चलने वाले महाराणा प्रताप सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए इस कार्य को ऐतिहासिक बनाने व सर्वसमाज सामाजिक समरसता की मिशाल पेश करने के लिए सिंगोली तहसील राजपूत समाज एवं करणी सेना परिवार द्वारा 36 कोम हर समाज को महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के इस ऐतिहासिक आयोजन में पधारने के लिए आमंत्रण पत्र देकर गांव गांव ढ़ाणी ढ़ाणी हर ठिकाने पर पहुँच निमंत्रण दिया जा रहा है वह अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन के सहभागी बन इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने की अपील की जा रही है!