Breaking
* मिच्छामि दुक्कड़म कहकर मांगी एक दूसरे से क्षमा, क्षमापना के साथ श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पर्व का समापन... * देवा हो देवा गणपति देवा......पर्व का उल्लास, घरों और पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता, 10 दिवसीय गणेशोत्सव की अंचल की गली गली में मचेगी धूम.... * संत सानिध्य में गरबा महोत्सव का आगाज सेन युवा एकता मंच गरबा पोस्टर विमोचन हुआ.... * सीबीएन ने ललितपुर, उत्तर प्रदेश में 86.400 किलोग्राम गांजा जब्त किया.... * परिवहन विभाग द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन के डेटाबेस में मोबाइल नम्बर अपडेशन के लिये अभियान, विभाग के सारथी पोर्टल पर दी गई है लिंक.... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * आज का राशिफल Good Morning First Neemuch News नेटवर्क आपके और आपके परिवार की शुभ दिन की मंगलकामना करता है, स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिये.... * खाद्य लाइसेंस नहीं होने पर नीमच में एक संस्थान परिसर सील, खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्यवाही, खाद्य पदार्थों के कुल 5 नमूने लिए.... * प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रस्तावित नीमच दौरे को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक संपन्न, वोट चोरी सत्याग्रह जनसभा एवं होगा कलेक्टर घेराव,होगा विशाल आंदोलन - श्री बाहेती... * रेडक्रास चुनाव स्थगित करने का जिला कांग्रेस ने किया विरोध, रैली निकाल लगाए वोट चोर-वोट चोर के नारे, भारतमाता को अर्पित किया ज्ञापन.. * आगामी त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने नीमच शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च... * 28 अगस्त को सिंगोली में होगी महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थापना, तैयारीया जोरो पर... * मोबाइल ने बच्चों को फील्ड से दूर कर दिया, कृति के मेरा जीवन मेरे अनुभव में खेल गुरुओं ने कहा.... * रोटरी क्लब नीमच डायमंड व स्प्रिंगवुड स्कूल द्वारा हेल्थ मैनेजमेंट विदाउट मेडिसिन विषय पर सेमिनार सम्पन्न... * अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद द्वारा एवं सर्व समाज निम्बाहेड़ा द्वारा एएसआई सूरज कुमार का किया स्वागत.... * राज्य योगासन खेल चैंपियनशिप 2025-26 में नीमच की प्रतिभाओं ने प्राप्त की उपलब्धियाँ, प्रथम बार मिले अवसर में ही राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स में हुआ चयन,अब खेलेंगी नीमच की बेटियाँ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में.... * किसानो को सिखाया जैविक खाद वर्मी कम्पोस्ट बनाना... * कारुण्डा विद्यालय में एक देश एक चुनाव के पक्ष में सभी ने लिया संकल्प, राष्ट्रपति के नाम भेजा संकल्प पत्र.... * एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन... * सेवादल ने मनाई डॉ. हार्डीकर जी की पुण्यतिथि, किया याद...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रस्तावित नीमच दौरे को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक संपन्न, वोट चोरी सत्याग्रह जनसभा एवं होगा कलेक्टर घेराव,होगा विशाल आंदोलन - श्री बाहेती...

  राजनीति

जुगल राठौर नीमच

  Updated : August 26, 2025 03:03 PM

नीमच। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाया गया वोट चोरी का मुद्दा पूरे देश में गर्माया हुआ है। जिसके मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पूरे प्रदेश का दौरा कर जन जागरण अभियान में जुटे हुए हैं। ऐसे माहौल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नीमच दौरा खासा महत्वपूर्ण है, जिसकी तैयारियों में सभी कांग्रेसजन जुट जाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नीमच दौरा एतिहासिक बनाया जाएगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के 1 सितंबर 2025 को प्रस्तावित नीमच दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित जिला कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरूण बाहेती ने कही। बैठक में श्री बाहेती ने कहा की कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यक्रम को वोट अधिकार सत्याग्रह जनसभा का नाम दिया गया हैं। जनसभा के पश्चात कांग्रेस द्वारा जिला कलेक्टर का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा। बाहेती ने प्रस्तावित दौरे की रूपरेखा और तैयारियों से अवगत कराया। बाहेती ने कहा की आगामी 1 सितंबर को जीतू पटवारी के दौरे के दौरान जिला कांग्रेस नीमच के विधिवत जिला कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण भी किया जाएगा। बाहेती ने जिले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा की वे सब जीतू पटवारी जी कार्यक्रम के लिए मुस्तदी से जुट जाए एवं सभा को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। जिला कांग्रेस ने बैठक में नया प्रयोग करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसजन को बैठक का अतिथि बनाया जिसमें पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द चोपड़ा,हाजी बाबू सलीम नाथूसिंह राठौर के आतिथ्य में आयोजित की गई थी। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने अपने विचार व्यक्त किए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नीमच दौरे पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी सुझाव दिए। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, प्रदेश सचिव सत्यनारायण पाटीदार, मंगेश संघई,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु बंसल, संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल,ओम शर्मा, मुकेश कालरा, चंद्रशेखर पालीवाल,आर सागर कछावा,हिदायतुल्ला खान,सेवादल जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव,भानु प्रतापसिंह राठौर, नपा में नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति,मनासा ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सोनी, रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष राजू गरासिया, नीमच ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, मनासा ब्लाक अध्यक्ष श्याम सोनी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह भंवरसा, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन,महेश चौधरी,बशीर पहलवान,मोहनसिंह जाट ने सम्बोधित किया। बैठक में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना ने प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव में नीमच रेडक्रॉस चुनाव स्थगित करने की घटना को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन मनोहरसिंह अंब व रणजीतसिंह तंवर बबली ने संयुक्त रूप से किया,जबकि आभार शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स एवं प्रवक्ता भगत वर्मा ने माना। बैठक के उपस्थित सभी नेताओं ने वोट चोरी के विरोध में होने जा रहें विशाल आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिले भर के कांग्रेसी विशाल संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में नारायण दास बाहेती, पृथ्वी सिंह वर्मा, विमल शर्मा उमराव सिंह राठौड़,भगत वर्मा,ओम दीवान,विमल शर्मा, मनीष पोरवाल,जगदीश माहेश्वरी, इलियास कुरैशी,संजय पवार, अनिता घनेटवाल,गुलाबचंद जाट हरवार,हारून रशीद,रमेश कदम,मनोहर जाट, राकेश सोनकर पार्षद,नितिन हसीजा, शराफत हुसैन पार्षद,बेबी मेहरा, नरेंद्र सोनी,विनोद बोरीवल, रुखसाना खान, जिनेंद्र नागोरी,संदीप राठौर,सम्राट दीक्षित,मोंटी बना,रुपेश शर्मा, इकबाल कुरैशी, मनीष सिंह लॉन्च,बलवंत सिंह यादव पार्षद, भारत सिंह अहीर पार्षद, जगदीश पुनर,दुर्गा शंकर नागदा, जावेद दुर्रानी, धर्मेंद्र सिंह परिहार, हिम्मत सिंह छोटू बना, लक्ष्मीनारायण नागदा, रवि दीवान,विनोद नागदा, दीपक चौधरी, रामकिशन रावत, घनश्याम जाट,जसवंत गुर्जर,योगेश पुरोहित महेंद्र सिंह सिसोदिया, मोना शर्मा,दिनेश गुर्जर, रामचंद्र धाकड़, मनीष गोस्वामी,मोहन विश्वकर्मा,यश लोहार,विकास गोयल, मनीष सोनकर,अभिषेक मालू,जगदीश राठौर सरवानिया,चंद्रशेखर पाटीदार बामोरा,हरिदास बैरागी,घनश्याम जाट, जगदीश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।