शुद्धता का प्रतीक स्वस्तिक दुग्ध भंडार का शुभारंभ रविवार को...
सामाजिक

दशरथ माली चिताखेड़ा
Updated : July 17, 2025 11:20 AM

चीताखेड़ा :- स्थानीय गांव में शुद्धता का प्रतीक स्वस्तिक दुग्ध भंडार नवीन संस्थान का शीघ्र ही 20 जुलाई 2025 रविवार को नीम चौक जैन मंदिर के पास प्रातः 10 बजे भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। चीताखेड़ा में शुद्धता का नया ठिकाना शुद्ध दुग्ध से बने व्यंजन शुद्ध एवं ताजा डेयरी उत्पादक देशी घी,मावा, दुग्ध, दही,पनीर,छाछ, दुग्ध मठ्ठा की विस्तृत श्रृंखला समरथ पाटीदार और प्रवेश (विक्की) के द्वारा चीताखेड़ा की आमजनता को मिलावटी दूध,मावा, दही, पनीर, छाछ, देशी घी सहित अन्य व्यंजन से निजात दिलाने आ गये है। अब नहीं होगा हर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़। 20 जुलाई 2025 रविवार से शुद्धता की स्वस्तिक दुग्ध भंडार का शुभारंभ करने जा रहे हैं।