31 जुलाई तक करा सकेंगे खरीफ फसल का बीमा....
आयोजन

महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली
Updated : July 16, 2025 04:54 PM

सिंगोली :- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुऐ राजा सुरागे ग्राम सेवक ताल ने बताया कि जिन किसानों को अपनी खरीफ फसल का बीमा कराना हो वह किसान आधार कार्ड, बही,पावती की छायाप्रति, बचत खाता की छायाप्रति और बीमित राशि का दो प्रतिशत प्रति हेक्टेयर प्रीमियम जमा कर बीमा करा सकते हैं। आवेदन राष्ट्रीयकृत बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करा सकते हैं।