महेंद्रगढ़ में सत्रारंभ मासिक बैठक एवं वृक्षारोपण...
आयोजन

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : July 15, 2025 08:33 PM

भीलवाड़ा :- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में सहाड़ा ब्लॉक के समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की सत्रारंभ प्रथम मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लादू लाल पितलिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माधव सिंह बड़वा, अक्षयराज सिंह झाला सहित सहाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो ने भाग लिया। अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण स्वर्णकार ने बताया कि इस बैठक में प्रवेशोत्सव,वृक्षारोपण नामांकन एवं ठहराव, मिड डे मिल,शालादर्पण,विद्यालयों में अतिक्रमण आदि पर चर्चा हुई।
प्रधानाचार्य भारती शर्मा ने बताया कि बैठक के उपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ के प्राथमिक कक्षा परिसर में विधायक महोदय सहित सभी प्रधानाचार्यो द्वारा कुल 72 पौधे लगाए गये। इस मौके पर व्याख्याता कैलाश चंद्र जोशी, रवि कुमार शर्मा,सचिन चौहान,रेणु सुरेला,राधेश्याम खटीक, प्रहलाद राय दोनी,लता नागौरी,मंजू नैनावटी,मंजू बुलीवाल, सुरेश चंद्र बुलीवाल, रामधारी,सुरेश कुमार हेडा,प्रकाश चंद्र वसीटा,विक्रम बोराणा आदि उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य भारती शर्मा ने बताया कि बैठक के उपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ के प्राथमिक कक्षा परिसर में विधायक महोदय सहित सभी प्रधानाचार्यो द्वारा कुल 72 पौधे लगाए गये। इस मौके पर व्याख्याता कैलाश चंद्र जोशी, रवि कुमार शर्मा,सचिन चौहान,रेणु सुरेला,राधेश्याम खटीक, प्रहलाद राय दोनी,लता नागौरी,मंजू नैनावटी,मंजू बुलीवाल, सुरेश चंद्र बुलीवाल, रामधारी,सुरेश कुमार हेडा,प्रकाश चंद्र वसीटा,विक्रम बोराणा आदि उपस्थित थे।