रामचरितमानस को आत्मसात कर करें कल्याण का मार्ग प्रशस्त - स्वामी अच्युतानंद....
धार्मिक

राजकुमार गोयल भीलवाड़ा
Updated : July 14, 2025 08:47 PM

भीलवाड़ा धर्मनगरी भीलवाड़ा में आध्यात्मिक सुगंध बिखेरते हुए श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चातुर्मास प्रवचन अनवरत जारी हैं। देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ के स्वामी अच्युतानंद महाराज ने रविवार को रामधाम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रामचरितमानस के मर्म को समझाते हुए कहा कि यह केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सफल बनाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रामचरितमानस को केवल पढ़ना ही नहीं, बल्कि उसके गूढ़ अर्थ को समझकर हृदय में उतारना अत्यंत आवश्यक है, तभी व्यक्ति अपने कल्याण के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है। स्वामी ने अपने ओजस्वी प्रवचनों में मर्यादा पालन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा ही मनुष्य को श्रेष्ठ बनाती है और समाज में उसकी प्रतिष्ठा स्थापित करती है। उन्होंने मां भगवती की कृपा प्राप्त करने के लिए सेवा भाव को सर्वोपरि बताया और कहा कि निस्वार्थ सेवा से ही देवी मां प्रसन्न होती हैं। इसके साथ ही, उन्होंने सतगुरु की शरण में निरंतर बने रहने और भगवान के श्रीचरणों में प्रीति लगाने का आह्वान किया। स्वामीजी ने भक्तों को समझाया कि सच्चा सुख और शांति केवल ईश्वर भक्ति में ही निहित है। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि प्रवचन के दौरान प्रोफेसर जगदीश भदादा ने अपनी मधुर वाणी से उपस्थित जनसमूह को भक्तिभाव में सराबोर करते हुए मनमोहक कीर्तन कराया। रामधाम के शिवालय में अभिषेक विजय शर्मा और बंशीधर शर्मा ने विधि-विधान से अभिषेक संपन्न करवाया, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि रामधाम गौशाला में गोवंश के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। गौशाला में 3 लाख रुपए की लागत से एक विशाल टीन शेड का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो गर्मियों और बरसात में गोवंश को आश्रय प्रदान करेगा। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं और आमजन से इस पुण्य कार्य में सहयोग करने की अपील की। चातुर्मास प्रवचनों का क्रम प्रतिदिन सुबह 9 बजे से जारी रहेगा, जिसमें स्वामी अच्युतानंद महाराज अपने अमृत वचनों से श्रद्धालुओं को ज्ञान और भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करेंगे। इसके अतिरिक्त, सावन के पवित्र महीने में रामधाम में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह और शाम भगवान शिव परिवार का अभिषेक तथा नया श्रृंगार जारी रहेगा, जिससे शिवभक्तों को भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। रामधाम में इन धार्मिक गतिविधियों से भीलवाड़ा में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मलाभ ले रहे हैं। यह चातुर्मास प्रवचन श्रृंखला निश्चित रूप से क्षेत्र में धर्म और संस्कृति के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।