ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की ट्रॉली बरामद, चोरी में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर जब्त.....
अपराध

सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : July 14, 2025 06:50 PM

चित्तौड़गढ़ :- पुलिस थाना पारसोली द्वारा ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई ट्रोली बरामद की है। ट्रोली चुराने में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पारसोली थाना क्षेत्र के गांव सहाडा से 27 अप्रेल को रामसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत की ट्रैक्टर की ट्रॉली उसके खेत से बदमाश चुरा ले जाने के मामले में प्रार्थी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी थाना पारसोली शिवराज राव के नेतृत्व में एएसआई देवीलाल, कानि सोनाराम, रतनसिंह, जितेन्द्र, मनोज, शीशराम व प्रितम द्वारा तकनीकी साक्ष्य संकलित कर चार संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपियों पारसोली थाने के सहाड़ा निवासी रतनलाल पुत्र उदा रेगर, गोपाल पुत्र छोगा रेगर, भैरूलाल पुत्र तुलसीराम रेगर व गजेन्द्र सिंह पुत्र भवंरसिंह को गिरफतार कर चोरी गई ट्रोली को बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा ट्रोली चुराने में प्रयुक्त ट्रेक्टर को भी पुलिस द्वारा जब्त किया गया। चारो आरोपियों से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।