लीलादेवी हत्याकाण्ड, विधायक परिहार ने त्वरित कार्यवाही के लिए एसपी को दिया धन्यवाद विधायक परिहार ने की हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने वाले टीम को 21 हजार रूपए पुरस्कार की घोषणा...
अपराध

DESK NEWS
Updated : July 14, 2025 06:47 PM

नीमच। शहर के बंसल चौराहे के पास आशीर्वाद मल्टी में सनसनीखेज लीलादेवी हत्याकाण्ड को अंजाम देकर शहर की शान्त फिजां में जहर घोलने वाले आरोपियों पर कठोर कार्यवाही के लिए विधायक दिलीपसिंह परिहार ने जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल से चर्चा कर निर्देश दिए। साथ ही हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 21 हजार रूपए पुरस्कार की घोषणा की। ज्ञातव्य है कि दिल दहला देने वाले उक्त जघन्य हत्याकाण्ड की सूचना मिलते ही विधायक श्री परिहार ने तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल से चर्चा कर हत्याकाण्ड को अंजाम देकर शहर का अमन चैन और सौहार्द्र बिगाडने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
जिला पुलिस प्रशासन ने जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में गंभीरता से कार्य करते हुए दो दिन में हाईप्रोफाइल लीलादेवी हत्याकाण्ड के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस टीम ने दिन-रात अथक प्रयास कर शहर के अलग अलग चौराहों और गलियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर आरोपी अर्जुन मीणा को बघाना स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ, मेहनत और त्वरित कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को धन्यवाद देते हुए विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि नीमच शहर की फिजां शान्ति और अमन की रही है, इसका अमन-चैन और सौहार्द्र खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भविश्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके। विधायक श्री परिहार ने समाज की सौम्य शक्ति से अपील की है कि अनावश्यक असामाजिक तत्व यदि किसी भी प्रकार से परेशान करता है तो तत्काल एस.पी. व विधायक को अवगत कराएं। माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने असामाजिक तत्वों पर कठोरता से अंकुश लगाया है एवं दिनांक 15 से 30 जुलाई तक नशामुक्ति अभियान सरकार के निर्देश से चलाया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। श्री परिहार ने नशामुक्ति अभियान में आम जनता से बढचढकर भाग लेने की अपील भी की।
जिला पुलिस प्रशासन ने जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में गंभीरता से कार्य करते हुए दो दिन में हाईप्रोफाइल लीलादेवी हत्याकाण्ड के आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस टीम ने दिन-रात अथक प्रयास कर शहर के अलग अलग चौराहों और गलियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर आरोपी अर्जुन मीणा को बघाना स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ, मेहनत और त्वरित कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को धन्यवाद देते हुए विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि नीमच शहर की फिजां शान्ति और अमन की रही है, इसका अमन-चैन और सौहार्द्र खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भविश्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके। विधायक श्री परिहार ने समाज की सौम्य शक्ति से अपील की है कि अनावश्यक असामाजिक तत्व यदि किसी भी प्रकार से परेशान करता है तो तत्काल एस.पी. व विधायक को अवगत कराएं। माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने असामाजिक तत्वों पर कठोरता से अंकुश लगाया है एवं दिनांक 15 से 30 जुलाई तक नशामुक्ति अभियान सरकार के निर्देश से चलाया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। श्री परिहार ने नशामुक्ति अभियान में आम जनता से बढचढकर भाग लेने की अपील भी की।