जटा से निकली गंगा, आंवला औषधि युक्त पत्तों व हरी घास की झोपड़ी में दर्शन दिए मनोकामना महादेव ने, सावन सोमवार की झांकी देखने उमड़े श्रद्धालु,
धार्मिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 14, 2025 08:02 PM

नीमच :- मनोकामना महादेव मंदिर भोलेनाथ पर सावन सोमवार के उपलक्ष्य में भोलेनाथ पर हरी घास अवल की औषधि के पत्तों से श्रृंगारित झोपड़ी में भोलेनाथ को विराजित किया एवं महादेव के सर से गंगा निकालती रही आम जनता श्रद्धालु सुबह 5बजे से भोलेनाथ का अभिषेक दोपहर 2 बजे तक किया गया उसके पश्चात श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन कर आनंद लिया ।नीमच सिटी रोड मनोकामना महादेव मंदिर बैकुंठ धाम बड़ी पुलिया के नीचे भव्य मंदिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।