नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच का स्नेह मिलन समारोह मनाया....
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 14, 2025 08:11 PM

नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच का स्नेह मिलन समारोह नीमच सिटी रोड स्थित पारसमणी गार्डन सभागार में 13 जुलाई रविवार को शाम 5 बजे समाज के आराध्य देव श्री राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन देव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा एवं आरती के साथ आयोजित की गई। शांति पाठ से समारोह का विश्राम किया गया।इस अवसर पर समाज जनों द्वारा समाज विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुरेश सिंह जायसवाल, सचिव अनिल जायसवाल फोटो, जायसवाल समाज नीमच के राजेश जायसवाल ,
रमेश जायसवाल पूजा टेंट, एडवोकेट विजय जायसवाल, राकेश (बबलू) जायसवाल चक्की, प्रोफेसर अल्केश जायसवाल, संजय जायसवाल, भगवती प्रसाद जायसवाल, राजेश जायसवाल पूनम चन्द्र, डॉ यशपाल पप्पू भाई , घनश्याम भाई ,भगवान भाई (सम्राट) जायसवाल, सिद्धार्थ जायसवाल व अनेक स्वजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
रमेश जायसवाल पूजा टेंट, एडवोकेट विजय जायसवाल, राकेश (बबलू) जायसवाल चक्की, प्रोफेसर अल्केश जायसवाल, संजय जायसवाल, भगवती प्रसाद जायसवाल, राजेश जायसवाल पूनम चन्द्र, डॉ यशपाल पप्पू भाई , घनश्याम भाई ,भगवान भाई (सम्राट) जायसवाल, सिद्धार्थ जायसवाल व अनेक स्वजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।