ए फ़ॉर अंबेडकर बी फ़ॉर भगत सिंह होना चाहिए - श्री संदीप वैष्णव, विद्यार्थी जीवन सफल होने के साथ सार्थक भी होना आवश्यक है - श्री संदीप वैष्णव..
धार्मिक

रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : July 14, 2025 08:57 PM

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनासा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के प्रान्त संगठन मंत्री श्री संदीप जी वैष्णव विशेष अतिथि पर्यावरण मित्र संस्था के संस्थापक श्री आनंद जी मानवत नगर अध्यक्ष सुलेख जी बाहेती नगर मंत्री आदित्य जी पोरवाल मंच पर उपस्थित रहे। प्रतिभा सम्मान समारोह में मनासा नगर के दसवीं एवं बारहवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री संदीप जी वैष्णव ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना जीवन केवल सफल नहीं बल्कि सार्थक बनाना चाहिए। विद्यार्थी परिषद अपने 77 में वर्ष पूर्ण कर चुकी है और स्थापना के समय से ही विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रध्वज तिरंगा हो एवं राष्ट्रगान वंदे मातरम हो एवम राष्ट्रभाषा हिन्दी हो, इसकी मांग की है, नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा तक हिंदी की अनिवार्यता विद्यार्थी परिषद की इस मांग को पूर्ण करती है। विद्यार्थियों को ए फॉर एप्पल बी फॉर बॉल सी फॉर कैट की बजाय ए फ़ॉर अंबेडकर बी फ़ॉर भगत सिंह सी फ़ॉर चंद्रशेखर आजाद पढ़ने की आवश्यकता है प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आनंद जी मानवत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रतिभाओं का संगम है। हम सबको पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है साथ ही पॉलिथीन डिस्पोजल एवं प्लास्टिक युक्त वस्तुएँ कम से कम उपयोग करें, जिससे गौ माता की भी रक्षा होगी। कार्यक्रम के समापन में सभी विद्यार्थियों को सीड बॉल का वितरण भी किया गया एवं आग्रह किया गया कि इस अपने घर के आसपास लगाएं। कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण अभाविप नगर अध्यक्ष सुलेख बाहेती जी ने दिया एवं आभार नगर मंत्री आदित्य पोरवाल ने माना। संचालन शुभम जी ग्वाला ने किया एवम कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।