बरसाती नाले में बहे 12 वर्षीय बालक का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद....
घटना

सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : July 14, 2025 09:08 PM

चित्तौड़गढ़। सोमवार सुबह रावतभाटा कस्बे के समीप एक बरसाती नाले में बहे 12 वर्षीय बालक का शव एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बरामद किया। बालक की पहचान हिमांशु राजपूत पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी कुम्हार मोहल्ला, रावतभाटा के रूप में हुई है।एसडीआरएफ कंट्रोल रूम जयपुर को सुबह 9:40 बजे जिला पुलिस कंट्रोल रूम चित्तौड़गढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि रावतभाटा क्षेत्र में एक बालक बरसाती नाले में बह गया है। इस पर एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार कोटा स्थित बी कम्पनी की रेस्क्यू टीम बी-08 को तत्काल रवाना किया गया। टीम प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में 9 जवानों की टीम दोपहर एक बजे घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय प्रशासन और सिविल डिफेंस पहले से ही तलाश में जुटे थे, लेकिन भारी बारिश के कारण नाले में बहाव तेज था जिससे सर्च ऑपरेशन में बाधा आ रही थी। बारिश रुकने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने लाइन और चैन सर्च तकनीक का उपयोग करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम के जवानों – लाखन सिंह, भरत सिंह, पुखराज, महेन्द्र, अमृत लाल, शैतान सिंह, कालूलाल और जितेन्द्र सिंह – ने पूरी मुस्तैदी से कार्य करते हुए दोपहर 1:50 बजे बालक का शव बरामद कर लिया।शव को स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया।