हमें सुखी रहना है तो जगत के सुखी होने की कामना करें-आचार्यश्री प्रशमेशप्रभ सुरीश्वर जी, आचार्य श्री भगवंत के प्रवचन प्रवाहित...
सामाजिक

अर्जुन जयसवाल नीमच
Updated : July 14, 2025 08:04 PM

नीमच :- यदि हम दूसरों के मंगल होने की कामना करते हैं तो उसमें हमारा मंगल भी निहित स्वयं ही हो जाता है। संसार के सभी जीवो की रक्षा के लिए हमें जीव दया का पालन करना चाहिए। संसार में रहते हुए यदि हमें सुखी जीवन रहना है तो हम संसार के सुखी होने की कामना करें।यह बात आचार्य श्री प्रशमेश प्रभ सुरीश्वर जी महाराज ने कही। वे श्री जैन श्वेतांबर भीड भंजन मंदिर मंडल ट्रस्ट पुस्तक बाजार नीमच के तत्वाधान में जैन भवन मेंआयोजित चातुर्मास अमृत प्रवचन श्रृंखला की धर्म सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हमारा आहार स्वस्थ है तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा जिस प्रकार हम व्यापार में नुकसान की तैयारी योजना बना कर रखते हैं उसी प्रकार यदि भक्ति तपस्या में भी कोई नुकसान हो जाए तो उसकी भी तैयारी हमें पहले से रखना चाहिए तभी हमारी तपस्या सफल हो सकती है। संसार में किसी की भी शक्ति नहीं है कि वह हमें दुख दे सके। यदि हमारे भाग्य में पुण्य कर्म है तो किसी की ताकत नहीं कि हमारा कुछ बिगाड़ सके। हमारी दूसरों के प्रति हमेशा अच्छी भावना रहेगी तो हमारा सदैव अच्छा ही होगा। परमात्मा की वाणी को श्रवण करने वाले का मन पवित्र हो जाता है इसलिए हमें प्रवचन में नियमित समय पर पहुंचना चाहिए और परमात्मा की वाणी का श्रवण करना चाहिए। प्राचीन काल में गुरुकुल में ऋषि मुनि जब प्रवचन देते थे तो विद्यार्थी अध्ययन करने के बाद कक्षा में आते थे। विद्यार्थी अपनी गणवेश में आते थे। आधुनिक युग में श्रावक प्रवचन सुनने आते हैं और साधु संतों को अध्ययन कर आना होता है। साधु संत गणवेश में आते हैं और श्रावक श्राविकाओं की कोई गणवेश नहीं होती है चिंतन का विषय है। हम किधर जा रहे है हमें चिंतन करना होगा।
आचार्य भगवंत श्री विजय प्रशमेश प्रभ सूरीश्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री नीति प्रभ विजयजी मसा आदि ठाणा 2 एवं साध्वी जी श्री श्रुतवर्धना श्रीजी मसा एवं साध्वी जी श्री विरति प्रिया श्रीजी मसा आदि ठाणा 9 का का चातुर्मास में सानिध्य प्राप्त हो रहा है ।आचार्य श्री के प्रवचन जैन भवन में सुबह 9 बजे होंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ श्री संघ पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।श्री भीड़ भंजन श्रीसंघ में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य भगवंत नुतन आराधना भवन पर विराजित पूज्य आचार्य भगवंत एवं साध्वी जी मसा के प्रवचन में समय पर पधारकर दर्शन वंदन का धर्म पुण्य लाभ लेवें.
आचार्य भगवंत श्री विजय प्रशमेश प्रभ सूरीश्वरजी मसा एवं मुनिराज श्री नीति प्रभ विजयजी मसा आदि ठाणा 2 एवं साध्वी जी श्री श्रुतवर्धना श्रीजी मसा एवं साध्वी जी श्री विरति प्रिया श्रीजी मसा आदि ठाणा 9 का का चातुर्मास में सानिध्य प्राप्त हो रहा है ।आचार्य श्री के प्रवचन जैन भवन में सुबह 9 बजे होंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ श्री संघ पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।श्री भीड़ भंजन श्रीसंघ में चातुर्मास के लिए पधारे आचार्य भगवंत नुतन आराधना भवन पर विराजित पूज्य आचार्य भगवंत एवं साध्वी जी मसा के प्रवचन में समय पर पधारकर दर्शन वंदन का धर्म पुण्य लाभ लेवें.