मंशापूर्ण महादेव के मंदिर में भक्तों ने किए दर्शन व की पूजा अर्चना, बेल पत्र और दूध से हुआ शिवलिंग का अभिषेक, महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना...
धार्मिक

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : July 14, 2025 08:50 PM

बड़ीसादड़ी :- सावन के पहले सोमवार को समानों का खेड़ा शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंशापूर्ण महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। वहीं दिनभर वातावरण “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंजता रहा। ठाकुर बलवंत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवलिंग को फूलों से सजाया गया और भक्तों ने जल, दूध, दही, शहद और फूलों से भगवान शिव का अभिषेक किया। वहीं महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और लंबी उम्र के लिए विशेष रूप से पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। सावन का सोमवार विशेष पुण्यदायक माना जाता है। वैवाहिक जीवन की बाधाओं को दूर करने और स्वास्थ्य व मानसिक शांति के लिए यह दिन अत्यंत शुभ होता है। ज्योतिष अनुसार, इस दिन शिवलिंग पर जल और बेल पत्र चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। सावन माह की इस शुरुआत ने क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आस्था का माहौल बना दिया। शिवालय में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई और भक्ति की गूंज से शिवालय शिवमय हो गया।