अ.भा. विजयवर्गीय वैश्य महासभा के निर्देश देश भर के साथ मनासा में पौधारोपण किया गया...
आयोजन

DESK NEWS
Updated : July 14, 2025 08:12 PM

मनासा।अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के तत्वाधान में गत वर्ष हुवे पौधारोपण अभियान की ऐतिहासिक सफलता के बाद इस वर्ष भी विजयवर्गीय महासभा द्वारा इस वर्ष भी संपूर्ण भारतवर्ष की स्थानीय इकाइयों द्वारा एकसाथ 13 जुलाई 2025 को सामूहिक पौधारोपण हेतु निर्देशित किया गया था विजयवर्गीय वैश्य समाज मनासा इकाई द्वारा स्थानीय श्री रामद्वारा परिसर में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जिस जिसमें समाजजनों सहित बड़ी महिला मंडल की सदस्यों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लेते हुवे नीम,पीपल सहित तरह तरह के पौधों को रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के इस अंतरराष्ट्रीय प्रकल्प के साक्षी बने।समाज के सचिव विजय विजयवर्गीय ने वृक्षा रोपण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में आभार माना हे।