8.560 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध अफीम डोडाचूरा व घटना मे प्रयुक्त कार जब्त...
अपराध

सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : July 14, 2025 06:44 PM

चित्तौड़गढ़ :- डीसटी टीम व बेगू थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 8.560 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त कार को जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन मे डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन और थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा, कानि. मनोहर, कमलेश, अकित व पिन्टू कुमार मय डीएसटी टीम द्वारा सोमवार को सरहद सूरतपुरा पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। नाकाबंदी के दौरान एक हल्के भूरे रगं की कार आयी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिन्होने नाकाबन्दी स्थल से थोडी दूर पहले रोक कर कार को वापस घूमाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा घेरा बन्दी कर वाहन को रोक बमुश्किल से दो आरोपियों को पकड़ा जिनके कब्जे मे मिली कार की डिग्गी के नीचे बनी स्कीम( बॉक्स) से 8.560 ग्राम अफीम डोडाचूरा व घटना मे प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपी श्यामलाल पुत्र नरसिहराम जाति सियाग विशनोई उम्र 37 साल निवासी सियागो की ढाणी, फतेहसागर , पिलवा थाना लोहावट जिला फलौदी व नेमीचन्द पालीवाल पुत्र किरपाराम पालीवाल उम्र 24 साल निवासी सुथारो की ढाणी, जेलू गगाड़ी थाना मथानिया जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना बेगू पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्न डिएसटी टीम सदस्य का योगदान रहा डीएसटी टीम हैड कानि भूपेन्द्रसिह, कानि. राजदीपसिह, सुरेन्द्रपाल, दीपक, विजय व विक्रम।
उक्त कार्यवाही में निम्न डिएसटी टीम सदस्य का योगदान रहा डीएसटी टीम हैड कानि भूपेन्द्रसिह, कानि. राजदीपसिह, सुरेन्द्रपाल, दीपक, विजय व विक्रम।