Breaking
* ट्रेन में अब रहेगा डिजिटल पहरा, हर कोच में लगेंगे चार CCTV.... * अयप्पा मंदिर चोरी उजागर करने पर मंदिर कमेटी ने कोतवाली पुलिस टीम का किया सम्मान... * चलती बाइक में महिला को सांप ने डसा, महिला घायल..... * पाठ्यक्रम में इतिहास, भूगोल, समाज-संस्कृति भी पढ़ाएंगे स्कूल.. * बरसाती नाले में बहे 12 वर्षीय बालक का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद.... * निलीया महादेव झरने में बड़ा हादसा, एसडीआरएफ ने 3 युवकों को बचाया, 2 के शव बरामद... * खत्म हुआ इंतजार प्रदेश में अगले माह से दौड़ने लगेंगी नई डायल 100 गाड़ियां, एडवांस फीचर्स से होगी लैस... * ए फ़ॉर अंबेडकर बी फ़ॉर भगत सिंह होना चाहिए - श्री संदीप वैष्णव, विद्यार्थी जीवन सफल होने के साथ सार्थक भी होना आवश्यक है - श्री संदीप वैष्णव.. * मंशापूर्ण महादेव के मंदिर में भक्तों ने किए दर्शन व की पूजा अर्चना, बेल पत्र और दूध से हुआ शिवलिंग का अभिषेक, महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना... * रामचरितमानस को आत्मसात कर करें कल्याण का मार्ग प्रशस्त - स्वामी अच्युतानंद.... * अ.भा. विजयवर्गीय वैश्य महासभा के निर्देश देश भर के साथ मनासा में पौधारोपण किया गया... * नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच का स्नेह मिलन समारोह मनाया.... * धर्म संस्कार के बिना आत्म कल्याण का मार्ग नहीं मिलता है।, साध्वी सौम्या प्रभा जी आदि ठाना 4 की महावीर जिनालय विकास नगर में चातुर्मास धर्म श्रृंखला प्रवाहित.... * हमें सुखी रहना है तो जगत के सुखी होने की कामना करें-आचार्यश्री प्रशमेशप्रभ सुरीश्वर जी, आचार्य श्री भगवंत के प्रवचन प्रवाहित... * जटा से निकली गंगा, आंवला औषधि युक्त पत्तों व हरी घास की झोपड़ी में दर्शन दिए मनोकामना महादेव ने, सावन सोमवार की झांकी देखने उमड़े श्रद्धालु, * जैन सोशल ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों को मिली शिक्षण सामग्री की सौगात... * ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की ट्रॉली बरामद, चोरी में प्रयुक्त एक ट्रेक्टर जब्त..... * लीलादेवी हत्याकाण्ड, विधायक परिहार ने त्वरित कार्यवाही के लिए एसपी को दिया धन्यवाद विधायक परिहार ने की हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने वाले टीम को 21 हजार रूपए पुरस्कार की घोषणा... * 8.560 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध अफीम डोडाचूरा व घटना मे प्रयुक्त कार जब्त... * सावन का प्रथम सोमवार, निकाली महिलाओं ने कावड़ यात्रा, हर हर महादेव के लगे जयकारे, बाल कावड़ यात्री भी पहुंचे श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दरबार ने....

ट्रेन में अब रहेगा डिजिटल पहरा, हर कोच में लगेंगे चार CCTV....

  प्रशासनिक

रामेश्वर नागदा नीमच

  Updated : July 14, 2025 10:17 PM

भारतीय रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 360 डिग्री निगरानी सिस्टम अपनाने जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने सभी यात्री कोचों और इंजनों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय कुछ रूट्स पर कैमरों की सफल टेस्टिंग के बाद लिया गया है। रेलवे ने देश के सभी 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव्स (इलेक्ट्रिक इंजन) में हाईटेक CCTV लगाने का फैसला किया है। रेलवे का यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही, बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखेगा।
पैसेंजर्स को होगा काफी फायदा - रेलवे ने बताया कि नॉर्दर्न रेलवे में CCTV कैमरों का ट्रायल किया गया था। रेलवे स्टाफ और यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसे देखते हुए इस प्रोजेक्ट को देशभर में लागू करने का फैसला किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हरी झंडी मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने रविवार को इस प्रोजेक्ट की घोषणा की। रेल मंत्री ने लोकोमोटिव्स और कोचों में कैमरे लगाने की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के इस कदम से पैसेंजर्स को काफी फायदा होगा।
हर कोच में चार कैमरे - ट्रेन के हर कोच में चार डोम-टाइप कैमरे लगेंगे। इनमें से दो कोच के मेन गेट पर लगेंगे। इससे कोच के अंदर और बाहर की हरकतों पर नजर रखी जा सकेगी। वहीं, हर लोकोमोटिव में छह कैमरे होंगे। इनमें एक सामने, एक पीछे, और दोनों तरफ के कोच के लिए एक-एक कैमरा होगा। साथ ही, डोम कैमरा और डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे, ताकि साफ आवाज और तस्वीरें मिलें।
गलत काम करने वालों पर कसेगा शिकंजा - ये कैमरे हाई स्पीड और लो लाइट में भी काम करेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इनका मानकीकरण, टेस्टिंग और क्वालिटी सर्टिफिकेशन करेगी। इसका मतलब है कि कैमरे हाई क्वालिटी का फुटेज देंगे, भले ही ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही क्यों ना दौड़ रही हो। इससे गलत काम करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।
हर हरकत पर रहेगी पैनी नजर - रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने अधिकारियों से कहा कि वे CCTV से मिले डेटा का इस्तेमाल AI के साथ करें। इसके लिए रेलवे इंडिया AI मिशन के साथ मिलकर काम करेगा। इससे डेटा का एनालिसिस आसान होगा और सुरक्षा और बेहतर होगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी। छेड़छाड़, लूटपाट और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। साथ ही, रेलवे प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई हो सकेगी।