Breaking
* पारीक समाज के युवाओं ने पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प... * 31 जुलाई तक करा सकेंगे खरीफ फसल का बीमा.... * आज का इतिहास जाने देश और दुनिया मे आज के दिन कौन-कौन सी खास घटनाएं हुई थी..... * महेंद्रगढ़ में सत्रारंभ मासिक बैठक एवं वृक्षारोपण... * रास्ते के विवाद के कारण मारपीट करने वाले 04 आरोपीगण को 01-01 माह का सश्रम कारावास.... * युवा वर्ग पीड़ित मानवता की सेवा में जुड़ना राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार- मंडला अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, महिलाओं को सिलाई मशीन की सौगात के साथ रोटरी क्लब नीमच कैंट का पद ग्रहण समारोह संपन्न... * दिव्‍यांग मुकेश मईड़ा को एक सप्‍ताह में मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति‍ - श्री चंद्रा... * ट्रेन में अब रहेगा डिजिटल पहरा, हर कोच में लगेंगे चार CCTV.... * अयप्पा मंदिर चोरी उजागर करने पर मंदिर कमेटी ने कोतवाली पुलिस टीम का किया सम्मान... * चलती बाइक में महिला को सांप ने डसा, महिला घायल..... * पाठ्यक्रम में इतिहास, भूगोल, समाज-संस्कृति भी पढ़ाएंगे स्कूल.. * बरसाती नाले में बहे 12 वर्षीय बालक का शव एसडीआरएफ ने किया बरामद.... * निलीया महादेव झरने में बड़ा हादसा, एसडीआरएफ ने 3 युवकों को बचाया, 2 के शव बरामद... * खत्म हुआ इंतजार प्रदेश में अगले माह से दौड़ने लगेंगी नई डायल 100 गाड़ियां, एडवांस फीचर्स से होगी लैस... * ए फ़ॉर अंबेडकर बी फ़ॉर भगत सिंह होना चाहिए - श्री संदीप वैष्णव, विद्यार्थी जीवन सफल होने के साथ सार्थक भी होना आवश्यक है - श्री संदीप वैष्णव.. * मंशापूर्ण महादेव के मंदिर में भक्तों ने किए दर्शन व की पूजा अर्चना, बेल पत्र और दूध से हुआ शिवलिंग का अभिषेक, महिलाओं ने की सुख-समृद्धि की कामना... * रामचरितमानस को आत्मसात कर करें कल्याण का मार्ग प्रशस्त - स्वामी अच्युतानंद.... * अ.भा. विजयवर्गीय वैश्य महासभा के निर्देश देश भर के साथ मनासा में पौधारोपण किया गया... * नीमच जायसवाल समाज समिति नीमच का स्नेह मिलन समारोह मनाया.... * धर्म संस्कार के बिना आत्म कल्याण का मार्ग नहीं मिलता है।, साध्वी सौम्या प्रभा जी आदि ठाना 4 की महावीर जिनालय विकास नगर में चातुर्मास धर्म श्रृंखला प्रवाहित....

युवा वर्ग पीड़ित मानवता की सेवा में जुड़ना राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार- मंडला अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा, महिलाओं को सिलाई मशीन की सौगात के साथ रोटरी क्लब नीमच कैंट का पद ग्रहण समारोह संपन्न...

  प्रशासनिक

DESK NEWS

  Updated : July 15, 2025 04:08 PM

नीमच :- पीड़ित मानवता की सेवा राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार है और यदि देश का अधिकतर युवा वर्ग तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार से जुड़ रहा है लेकिन रोजगार के साथ वह यदि पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में जुड़ रहा है तो यह राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार होता है। रोटरी क्लब नीमच कैंट द्वारा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सेवा प्रकल्प के माध्यम से समाज की सेवा में सक्रियता दिखाई है जो सम्मान योग्य कदम है। यह बात रोटरी क्लब 30 40 के मंडल अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा ने कही वे रोटरी सामुदायिक भवन में सोमवार रात को रोटरी क्लब नीमच केंट के सत्र 2025- 26 के पद ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब रोटरी समाज सेवा के साथ मनोरंजन पर भी अपना फोकस कर रहा है ताकि सेवा के क्षेत्र में युवा वर्ग अधिक उत्साह के साथ जुड़े और देश के लोगों की सेवा कर सके। रोटरी के माध्यम से सेवा करते समय आत्मा में आनंद भी आना चाहिए। यदि गलती हो जाए तो क्षमा मांगना चाहिए। दुनिया में दुःख बहुत है। खुशियां ढूंढने से मिलती है। स्थाई सेवा प्रकल्प प्रारंभ करें तो हमारी खुशियां भी निरंतर बढ़ती रहेगी जो संतुष्टि हमें पीड़ित मानवता की सेवा से मिलती है वह संसार के किसी अन्य क्षेत्र में नहीं मिलती है। बालिका आत्मरक्षा का कोर्स के लिए क्लब शिविर आयोजित करें और बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं। नेकी की दीवार बनाएं और जरूरतमंद तक अच्छे कपड़े भी पहुंच सके। रोटरी मंडल शीघ्र ही दो इंटरसिटी और पांच चौपाल का आयोजन करेगा जिसमें पूरे मंडल के सभी रोटरी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। चौपाल में ग्रामीण क्षेत्र की क्लब से बाहर के लोगों की सहभागिता प्रतिनिधित्व 30प्रतिशत रखने पर फोकस किया जाएगा 70प्रतिशत लोग रोटरी के सदस्य होंगे। क्लब की नवीन कार्यकारिणी में महिलाओं को भी जोड़े तो स्थाई सेवा प्रकल्प अभियान में और वृद्धि हो सकती है। जिन लोगों के हाथ पैर कटे हुए हैं उन्हें निशुल्क उपकरण सामग्री प्रदान करने का एक शिविर तथा महिला वर्ग के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर का चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा।युवा वर्ग पीड़ित मानवता की सेवा के लिए भामाशाह की तरह दान करना भी सीखे और दानी बने तो उनके जीवन में सफलताएं निरंतर मिलती रहेगी। शपथ अधिकारी संस्कार कोठारी ने कहा कि रोटरी क्लब नीमच कैंट2002 में लगाया पौधा अब वट वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है। रोटरी क्लब नीमच कैंट को विभिन्न अवार्ड मिले हैं उन्होंने परिश्रम किया है तो सफलता मिली है। पूर्व जिला गवर्नर दर्शन गांधी ने कहा कि रोटरी क्लब का सेवा प्रकल्प 120 वर्ष की यात्रा पर निरंतर अग्रसर है। विश्वास सार्थकता से निरंतर मैत्री और सेवाभाव के साथ आगे बढ़ रहा है। रोटरी एकमात्र संगठन है जिसमें प्रतिवर्ष सीईओ बदलता है। भाग्यशाली वह नहीं होता जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है। भाग्यशाली वह होता है जो संकल्प के साथ समाज को बेहतर बना देता है। रीजनल कोऑर्डिनेटर आशीष गर्ग ने कहा कि छोटे-छोटे समूह मिलकर एक बड़ा आयोजन करें तो कठिन से कठिन और बड़े से बड़ा सेवा कार्य भी सरलता से पूरा हो सकता है। महिला वर्ग को जोड़े तो समाज सेवा का प्रकल्प तेजी से प्रगति कर सकता है। असिस्टेंट गवर्नर मुकेश बाहेती ने कहा कि रोटरी में कभी भी व्यक्ति निवृत्ति मान नहीं रहता है वह सदैव रात दिन रोटरी के माध्यम से समाज की सेवा के लिए तेजी से दौड़ता रहता है। जिस प्रकार राम ने 14 वर्ष वनों वनवास रहकर सृष्टि की सेवा की। इस प्रकार में वर्तमान नई कार्यकारिणी के साथ लक्ष्मण के रूप में सदैव साथ रहूंगा। रोटरी क्लब नीमच कैंट के निवृतमान अध्यक्ष संदेश माहेश्वरी ने विगत सत्र की उपलब्धियां प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की। नवीन अध्यक्ष आशीष दरक ने अपनी आगामी सेवा गतिविधियों की योजनाओं पर प्रकाश डाला। नवीन कार्यकारिणी को क्लब के माध्यम से समाज सेवा की शपथ का संकल्प शपथ अधिकारी संस्कार कोठारी ने दिलाया।
कार्यक्रम में हितग्राही‌ सिलाई करकर रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए रोटरी क्लब नीमच कैंट द्वारा श्रीमती प्रेमा टेकम तथा श्रीमती देवकन्या मेघवाल कनावटी‌ दोनों को सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस अवसर पर निवृत्ति मान अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष ने वर्तमान को पिन का आदान प्रदान किया। नए सदस्यों राकेश खंडेलवाल, डॉक्टर हेमंत अग्रवाल, घनश्याम पाटीदार ,अनिल अजमेरा, उमेश मालवीय, निलेश गोधा, पवन गुप्ता ,लोकेश जैन एवं कन्हैया दरक आदि का परिचय एवं उनका पिन प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पाल पी हेरीस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपक प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। रोटरी चतुर्विद मंत्र का वाचन श्रीमती कोमल बाहेती ने तथा राष्ट्रगान का वाचन श्रीमती निधि आयुष दरक ने प्रस्तुत किया। मंडला अध्यक्ष सुशील मल्होत्रा का परिचय निलेश पाटीदार ,संस्कार कोठारी का परिचय उमेश शर्मा, तथा मुकेश बाहेती का परिचय गोपाल स्वर्णम ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मिडिया प्रभारी कविश छाबड़ा,अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह जायसवाल, एडवोकेट विजय जोशी, विमल सरावगी, सुरेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, श्याम पाटीदार, डायमंड अध्यक्ष सौरभ शर्मा सचिव आशीष सैनी , ललित राठी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट चंचल बाहेती ने किया तथा आभार सचिव विशाल जैन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में रोटरी परिवार के सदस्य गिरधारी लाल गोयल की धर्मपत्नी श्रीमती लीला गोयल के आकस्मिक अवसान तथा रोटरी क्लब परिवार के लोकेंद्र पापा लाल के निधन पर 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।