पारीक समाज के युवाओं ने पौधारोपण कर लिया संरक्षण का संकल्प...
आयोजन

बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
Updated : July 16, 2025 11:16 PM

छोटी सादड़ी :- उपखंड के जमलावदा गांव में स्थित ग्वाल गोपाल गौशाला परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग राजस्थान मेवाड़ पारीक युवा संस्थान मातृकुंडिया एवं पारीक समाज जिला प्रतापगढ़ के तत्वाधान में पौधारोपण किया गया गौशाला परिसर में 51 पौधों का रोपण किया जिसमें फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश पारीक ने पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए कहा कि पेड़ ही जीवन है पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है यदि पेड़ पौधों ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए जीवन के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाते रहना चाहिए जिला महिला महामंत्री दुर्गा पुरोहित ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगावे साथ ही उनकी रक्षा करने का संकल्प ले संरक्षक विष्णु पारीक ने कहा कि पेड़ एक देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते हैं वहां की जलवायु स्वच्छ होती है पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है इस अवसर पर पारीक समाज के कोषाध्यक्ष गोपाल लाल सह कोषाध्यक्ष विष्णु प्रसाद आयोजन प्रभारी गोपाल लाल महिला प्रभारी सुधा कलावती इंदा दुर्गा आस्था आरवि अनाया पारीक गौशाला मैनेजर पुष्कर लाल शर्मा गौशाला कर्मचारी बंसीलाल शंकर लाल घनश्याम नारायण लाल विकास ड़ारू लाल मीणा आदि ने गौशाला में पौधारोपण किया।