कंथारिया चौराहे सतपुड़ा तक 2 करोड़ लागत वाली रोड का निर्माण पूर्व राज्यमंत्री का आभार जताया...
प्रशासनिक

सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : July 17, 2025 07:22 PM

राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में स्वीकृत चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौहानो का कंथारिया चौराहे सतपुड़ा तक 2 करोड़ की लागत वाली रोड का निर्माण पूरा होने पर राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत का आभार जताते हुए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने नवीन रोड पर वाहन रेली निकालते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जश्न मनाया। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर उक्त रोड स्वीकृत कराई थी जिसका निर्माण पूरा होने पर जश्न मनाया गया इस दौरान घोसुंडा प्रशासक (सरपंच) दिनेश भोई, सतपुड़ा पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह, सतपुड़ा इकाई अध्यक्ष हीरालाल, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल जाट, रतन पंडित, बुथ अध्यक्ष शैतान नाथ गाडरियावास, चौथमल मीणा, कालुदास, लाखन सिंह डोरिया, रामस्वरूप चमार घोसुंडा, यासीन मंसूरी, रमेश जाट सतपुड़ा, देवीलाल गाडरी, भेरूलाल, अजय राम मेघवाल, हंसराज भील, विक्रम मेनारिया, रतन जाट गांगा जी का खेड़ा, लेहरु सालवी, भगवान मेघवाल, विक्रम सिंह चौहान व समस्त ग्राम वासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।