45 छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ 20 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया....
खेल
रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : May 30, 2025 01:09 PM
नीमच :- शाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हारगढ़ में ऑन जॉब ट्रेनिग संपन्न हुई। जो व्यावसायिक शिक्षा के तहत संचालित है।शा.उ.मा.वि. मल्हारगढ़ की कक्षा 10 वी के 32 एवं 12वीं की 13छात्राओं की 20 दिवसीय ट्रेनिंग 3 मई 2025 से 28 मई 2025 तक अपेक्स कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर मल्हारगढ़ पर संपन्न करायी गयी। इस प्रशिक्षण में सुचना प्रोद्योगिकी (आईटी) के छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ा गया और कोशल प्रदान किया गया संस्था प्राचार्य सदाशिव पंड्या एवं सेंटर डायरेक्टर मो. युनुस ने बताया की इस - प्रशिक्षण का उद्धेश्य छात्राओं को रोजगार के लिए व्यावसायिक रूप से तैयार करना है। छात्राओं को अनेक कार्यों को सिखाया गया व स्वरोजगार के उद्धेश्य से शासन द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। विद्यालय में कक्षा 9 वी से 12 वी तक संचालित हो रहा है। यह कोर्स छात्रों को शासन की और से आत्मनिर्भर बनने के लिए शुरू किया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान अपेक्स कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन सराहनीय रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए तेयार कर रहा है। इस ट्रेनिंग के दौरान छात्राओ ने ट्रेनिंग के लिए संस्था प्रमुख एंव विद्यालय और कम्पनी का आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी प्राचार्य सदाशिव पंड्या ने दी ।