सीआरपीएफ में Tug-of-war एवं क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का आयोजन हुआ....
आयोजन
रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : December 13, 2025 01:30 PM
नीमच :- ग्रुप केन्द्र नीमच के तत्वावधान में, मध्य प्रदेश सेक्टर के परिचालनिक नियंत्रण में आने वाली बटालियन एवं ग्रुप केन्द्र की टीमों के मध्य “Tug-of-war एवं क्रिकेट प्रतियोगिता-2025” का आयोजन किया गया। यह दो दिवसीय “Tug-of-war प्रतियोगिता 12 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक एवं क्रिकेट प्रतियोगिता 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक ग्रुप केन्द्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, नीमच में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सेक्टर के परिचालनिक नियंत्रण में आने वाली बटालियन एवं ग्रुप केन्द्र की टीमों ने भाग लिया। 11 दिसम्बर से प्रारम्भ हुई इन प्रतियोगिताओं में प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले हुए और सभी प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का उम्दा प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्रुप केन्द्र नीमच एवं 07 बटालियन के बीच खेला गया जिसमें ग्रुप केन्द्र नीमच की टीम विजेता रही तथा Tug-of-war प्रतियोगिता का फाइलन मुकाबला 07 बटालियन एवं 107 आरएएफ बटालियन के बीच खेला गया जिसमें 07 टीम विजेता रही । समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र कुमार, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र नीमच रहे, जिन्होंने विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा अन्य खिलाडियों को पदक प्रदान किये गये। विजेता टीमों एवं खिलाडियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं तथा खेल भावना से खेल के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस समापन समारोह कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार साहु, कमाण्डेंट, श्री देविन्द्र सिहं, उप कमाण्डेंट प्रशासन, के साथ ग्रुप केन्द्र नीमच के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, खिलाड़ी व जवान मौजूद रहे।