पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में था वांछित...
अपराध
सुरेश नायक निंबाहेड़ा
Updated : December 13, 2025 01:27 PM
चित्तौड़गढ़ :- पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा पांच हजार रूपये के ईनामी अपराधी भुपेन्द्र सिंह उर्फ बैरू भुप्पी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित था। जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 06 दिसम्बर को राजु गाडरी पुत्र किशन गाडरी निवासी उदाखेडा थाना फतहनगर जिला उदयपुर अपने साथियों के साथ मंगलवाड़ थानांतर्गत किशोर जी का खेडा गांव में किसी की मृत्यु होने से बैठने गया था। जहां मारवाड़ के नरेश जाट व भुपेन्द्र भाटी उर्फ बेरू भुप्पी द्वारा पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर किये जिससे पिस्टल की गोली उसे लगी और वह घायल हो गया। जिस पर मंगलवाड़ थाने पर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन एवं थानाधिकारी पुलिस थाना मंगलवाड़ भगवान लाल पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर वांछित आरोपियों नरेश जाट तथा भुपेन्द्र सिंह भाटी उर्फ बेरू भुप्पी की तलाश हेतु टीमो का गठन किया जाकर आरोपी 24 वर्षीय भुपेन्द्र सिंह भाटी उर्फ बेरू भुप्पी पुत्र पृथ्वीराज सिंह राजपुत (भाटी) निवासी भाटीयों की ढाणिया, बेरू पुलिस थाना राजीव नगर जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी भुपेन्द्र सिंह भाटी उर्फ बेरू भुप्पी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। आरोपी भुपेन्द्र सिंह भाटी उर्फ बेरू भुप्पी जाट पांच हजार रूपये का ईनामी अपराधी होकर एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट का पुर्व में प्रकरण दर्ज होकर जैर ट्रायल है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।
आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम - थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल पु.नि., मंगलवाड़ थाने के एएसआई जगदीश चन्द्र, प्रेमनाथ, कानि. सुनिल व उम्मेद सिंह, डीएसटी टीम के हैड कानि. मुस्ताक, कानि. छोगालाल, गणपत सिंह एवं साईबर सैल टीम के हैड कानि. राजकुमार व कानि. रामनरेश।
आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम - थानाधिकारी मंगलवाड भगवानलाल पु.नि., मंगलवाड़ थाने के एएसआई जगदीश चन्द्र, प्रेमनाथ, कानि. सुनिल व उम्मेद सिंह, डीएसटी टीम के हैड कानि. मुस्ताक, कानि. छोगालाल, गणपत सिंह एवं साईबर सैल टीम के हैड कानि. राजकुमार व कानि. रामनरेश।