जिले में लोक अदालत की 18 खंडपीठों के माध्यम से 375 न्यायालय में लंबित एवं 1075 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ...
प्रशासनिक
रामेश्वर नागदा नीमच
Updated : December 13, 2025 03:52 PM
नीमच :- जिला न्यायालय परिसर में स्थित ए.डी.आर. संेटर में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को लोक अदालत का उद्घाटन माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राजपुत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया, जिसमें विशेष न्यायाधीश आलोक कुमार सक्सेना, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय डाॅ. कुलदीप जैन, जिला न्यायाधीश राकेश कुमार शर्मा, श्रीमती रश्मि मिश्राा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार बौरासी, न्यायिक मजिस्टेªट डाॅ. श्रीमती रेखा मरकाम, सुश्री अंकिता गुप्ता, विशाल खाड़े, अंकित जैन, अभय प्रताप सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रवीण कुमार, खण्डपीठ सदस्यगण, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स, न्यायिक कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के उपरांत जिले में गठित खंडपीठों में लोक अदालत की कार्यवाही, खंडपीठों के पीठासीन अधिकारीगण द्वारा प्रारंभ की गई, जोकि सायं 05ः30 बजे तक चलती रही। नेशनल लोक अदालत में कुल 18 खण्डपीठों में न्यायालय में लंबित 401 प्रकरणों को रैफर्ड किया गया था, जिनमें से 375 प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकृत होकर 1000 व्यक्ति लाभान्वित हुये। उक्त लंबित प्रकरणों में सेे मोटरयान दुर्घटना के 12 प्रकरण निराकृत हुये, जिनमें रूपये 77,77,000/- का अवार्ड पारित हुआ। न्यायालय में लंबित प्रकरणों में चैक अनादरण के 100 प्रकरण निराकृत हुए, जिनमें कुल राशि रूपये 1,88,53,067/- का अवार्ड पारित हुआ। इसके अतिरिक्त शमनीय आपराधिक प्रकरण के 124 प्रकरण निराकृत हुए, जिसमें 9,62,621/- रूपये का अवार्ड पारित हुआ। 25 अन्य सिविल प्रकरण, विद्युत अधिनियम के 30 तथा 50 पारिवारिक विवादों से संबंधित मामले, सहित कुल 375 न्यायालय में लंबित प्रकरण निराकृत हुये।नेशनल लोक अदालत में कुल 3789 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रेफर्ड किये गये थे, जिनमें से 1075 प्रकरण उक्त लोक अदालत के माध्यम से निराकृत हुये तथा 3,14,26,775/- रूपये की वसुली होकर, 1857 व्यक्ति लाभान्वित हुये।