घसुण्डी जागीर के पूर्व सरपंच रावले होकम ठाकुर प्रताप सिंह शक्तावत का निधन, शवयात्रा रविवार को प्रातः 10 बजे....
शोक-समाचार
दशरथ माली चिताखेड़ा
Updated : December 13, 2025 03:48 PM
चीताखेड़ा :- समीपस्थ ठिकाना घसुण्डी जागीर के राजपूत समाज के वरिष्ठ रावले होकम ठाकुर लोकेन्द्रसिंह के पूज्य काकोसा व ठाकुर सामंत सिंह के बड़े भ्राता एवं कुंवर देवेन्द्र सिंह, कुंवर सुरेन्द्र सिंह के पूज्य पिताजी, कुंवर राजपाल सिंह, कुंवर विजयपाल सिंह, कुंवर सुरज सिंह, कुंवर लखन सिंह, कुंवर हर्षराज सिंह के पूज्य दादाजी पूर्व सरपंच ठाकुर साहब प्रताप सिंह शक्तावत का शनिवार शाम को आकस्मिक ह्रदयघात हो जाने से 74 वर्ष की आयु में स्वर्गारोहण हो गया है। जिनकी अंतिम शवयात्रा दिवस 14 दिसंबर 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे उनके निवास स्थान घसुण्डी जागीर से निकलेगी ठाकुर प्रताप सिंह शक्तावत ने घसुण्डी जागीर पंचायत में सरपंच पद पर पांच सालों तक पंचायत क्षेत्र में बेहतरीन ढंग से संचालन किया है। प्रताप सिंह शक्तावत बड़े ही हंसमुख स्वभाव, मिलनसार, मृदुभाषी,सोम्य एवं देशभक्त प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। प्रताप सिंह शक्तावत के निधन होने की दुःख भरी सुचना मिलते ही समाज एवं अन्य लोगों में शौक की लहर दौड़ गई।